सांप के डंसने से बिगड़ी महिला की तबीयत
राजगढ़ के गांव भामासी में शनिवार को सुबह घर के अंदर महिला को एक जहरीले सांप ने डंस लिया। घटना के बाद में परिजनों ने गंभीर हालत में महिला को निजी वाहन के दवार डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में करवाया भर्ती।
अस्पताल में महिला के परिजनों ने बताया है कि शनिवार को सुबह भतेरी उम्र (50) घर पर चारपाई पर सो रही थी। और वही तकिए के पास में पानी की बोतल रखी थी। और वह पानी पीने के लिए वह उठी थी। उसी दौरान चारपाई के पास में बैठे एक जहरीले सांप ने उसके पैर पर करीब दो जगह डंस लिया। सांप के डंस ने से भतेरी की तबीयत बिगड़ गई। और परिवार के लोग उस को पहले धार्मिक स्थल पर लेकर गए,
Garena Free Fire MAX Redeem Codes Today, 16 September 2023: यहाँ से देखे आज के रिडीम कोड
जहां पर झाड़-फूंक कराया। लेकिनी तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर तुरन्त निजी वाहन से भतेरी को डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करवाया गया, जहां मौजूद डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने उसका इलाज शुरू किया। और वही परिजनों ने सांप को लाठी व डंडो से पीटकर एक बोतल में डाल लिया। जिसको वह आते समय अपने साथ ही डीबी अस्पताल में लेकर आए। महिला फिलहाल अस्पताल में भर्ती है। और जिसकी हालत स्थिर है।
यह खबरें भी पढ़ें
Honda Activa के जैसी फेमस स्कूटर आपकी होगी सिर्फ 25 हजार में, जल्दी करें
Motorola का धाकड़ स्मार्टफोन हुआ सस्ता, अब 6000 रुपये से भी कम में खरीद पाएंगे जाने कैसे