07 साल से फरार चल रहे स्थाई वारंटी नरेश कुमार को किया गिरफ्तार
RajasthanTimesNews.Com विनोद सामरिया थानाधिकारी थाना चिड़ावा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा आदतन, टॉप-10, फरार, ईनामी एंव वांछित अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही हेतू 07 साल से फरार चल रहे स्थाई वारंटी नरेश कुमार को किया गिरफतार
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि गठित टीम द्वारा न्यायिक मजिस्ट्रेट चिडावा जिला झुन्झुनूं से जारी स्थाई वारंट अशोक बनाम नरेश कुमार कोर्ट केस न 372/10 धारा 138 एनआई एक्ट में 07 से फरार चल रहे स्थाई वारंटी नरेश कुमार पुत्र रामनाथ जाति ब्राहमण उम्र 40 साल निवासी ब्राह्मणो की ढाणी तन अडुका को आज दिनांक 03.05.2024 को ब्राह्मणो की ढाणी तन अड्डुका से गिरफ्तार किया गया है।
वारंटी हैदराबाद में अलग अलग स्थान पर रहकर मजदुरी करता था जो 01-02 दिन पहले ही गांव आया था जिसकी सूचना टीम को लगने पर आज गिरफ्तार किया गया। टीम में यह रहे शामिल विनोद सामरिया थानाधिकारी पुलिस थाना चिडावा, सत्यवीर सिंह एचसी, महेन्द्र कुमार आसूचना अधिकारी, अंकित कुमार कानि शामिल रहे।
- लंबा वीकेंड बुला रहा है: दिल्लीवासियों के लिए 5 ऐसे स्थान जहाँ इतिहास और सुंदरता का मिश्रण है
- क्या भारत ब्लॉक जगदीप धनखड़ के खिलाफ उनके आचरण को लेकर महाभियोग प्रस्ताव लाएगा? हम जानते हैं
- मेनका गुरुस्वामी मनीष सिसोदिया की जमानत पर लिखती हैं: जीवन और स्वतंत्रता के अधिकार की जीत
- कौन हैं रीतिका हुड्डा? पेरिस ओलंपिक 2024 में कुश्ती में एक और पदक जीतने की भारत की आखिरी उम्मीद
- पेरिस 2024 ओलंपिक भाला फेंक में नीरज चोपड़ा ने रजत पदक जीता; अरशद नदीम ने स्वर्ण पदक का रिकॉर्ड तोड़ा – ऐसा हुआ