Rajsathan Times News jhunjhunu Team जिला मुख्यालय के नजदीक बीड़ क्षेत्र में भरने वाले गंदे पानी के निस्तारण के संबंध में जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल ने कुछ दिनो पहले बीड़ क्षेत्र का निरीक्षण कर इसके स्थाई समाधान के संकेत देते हुए और जल भराव की समस्या के समाधान के लिए एक्सपर्ट से सर्वे के निर्देश दिए थे।
झुंझुनू शहर के गंदे पानी के समाधान के लिए बिट्स पिलानी की टीम पहुंची बीड़ Latest News
शुक्रवार को उसी संबंध में जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल के निर्देशानुसार बिट्स पिलानी की टीम ने बीड़ क्षेत्र का दौरा किया। शहर के गंदे पानी के स्थाई समाधान के लिए बिट्स पिलानी के प्रोफेसर डॉ. अनुपम सिंघल व डॉ. आर श्रीनिवास की टीम ने बीड़ क्षेत्र में गंदे पानी के भराव क्षेत्र व एसटीपी प्लांट का निरीक्षण किया।
डॉ. अनुपम सिंघल ने बताया कि ट्रीटमेंट के बाद यह पानी वन क्षेत्र व आसपास के गांवों में सिंचाई के उपयोग में लाया जा सकता है। इस दौरान सूरजगढ़ एसडीएम दयानंद रूयल, डीएफओ बीएल नेहरा, नगर परिषद आयुक्त अनीता खीचड़, सहायक अभियंता लोकेश भी मौजूद रहे।
- लंबा वीकेंड बुला रहा है: दिल्लीवासियों के लिए 5 ऐसे स्थान जहाँ इतिहास और सुंदरता का मिश्रण है
- क्या भारत ब्लॉक जगदीप धनखड़ के खिलाफ उनके आचरण को लेकर महाभियोग प्रस्ताव लाएगा? हम जानते हैं
- मेनका गुरुस्वामी मनीष सिसोदिया की जमानत पर लिखती हैं: जीवन और स्वतंत्रता के अधिकार की जीत
- कौन हैं रीतिका हुड्डा? पेरिस ओलंपिक 2024 में कुश्ती में एक और पदक जीतने की भारत की आखिरी उम्मीद
- पेरिस 2024 ओलंपिक भाला फेंक में नीरज चोपड़ा ने रजत पदक जीता; अरशद नदीम ने स्वर्ण पदक का रिकॉर्ड तोड़ा – ऐसा हुआ