---Advertisement---

PM किसान 20वी किस्त : जानें कब आएगी किस्त और किन किसानों को नहीं मिलेगा फायेदा।

By
On:
Follow Us
PM किसान 20वी किस्त : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) भारत सरकार की तरफ से चलायी जाने वाली एक जरुरी योजना है, जिसका मकसद छोटे और सीमांत किसानों को आर्थिक मदद करना है। इस योजना के द्वारा किसानों को हर साल ₹6,000 की सहायता मिलती है, जो की तीन किस्तों में खातो में भेजी जाती है। अब तक 19 किस्तें जारी की जा चुकी हैं और किसानों को 20वीं किस्त का इंतजार है। अगर आप भी पीएम किसान सम्मान निधि योजना का फायेदा लेने की सोच रहे हैं, तो आपको जानना जरूरी है कि PM किसान 20वी किस्त कब जारी होगी और किन किसानों को इसका लाभ नहीं मिलेगा।

PM किसान योजाना की 20 वी किस्त का इंतजार

PM किसान 20वी किस्त ,Rajasthan Times News
Rajasthan Times News
भारत सरकार ने अब तक PM किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी की है, और अब 20वीं किस्त का पूरे देश के किसानों को बेसबरी से इंतजार है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सरकार PM किसान 20वी किस्त जून महीने में किसानो के खातो भेज सकती है, हालांकि इस तारीख को लेकर अभी तक कोई पुख्ता रिपोर्ट सामने नहीं आई है। बता दें कि वर्तमान में पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana 2025)के तहत किसानों को हर साल 6,000 रुपये की सहायता दी जाती है, लेकिन अब राजस्थान के किसानो की किस्त में 3,000 रुपये की वृद्धि हुई, जिससे कुल रकम 9,000 रुपये मिलेगी . जिससे किसानो को खेती संबंधित उपकरण लेन में आसानी होगी।।
Telegram Channel Join Now

यह भी पढ़ें :- राजस्थान सोलर सब्सिडी योजना 2025 : किसानों को 60% तक मिलेगा अनुदान, ऐसे करें सकते है आवेदन

किन किसानों को मिलेगा लाभ।

वर्तमान में , इस योजना का फायदा लाखों किसान उठा रहे हैं, परन्तु कुछ विशेष श्रेणियों के किसानों को इस स्कीम का लाभ नहीं मिलता। यदि आप भी PM किसान सम्मान निधि स्कीम का फायदा उठाना चाहते हैं, तो आपको यह जानना जरुरी कि इस योजना का फायदा किन किसानों को मिलता।

  • सरकारी नौकरी करने वाले लोग इस स्कीम का फायदा नहीं उठा सकते।
  • जिस किसान के पास 2 हेक्टेयर से जयादा खेती योग्य जमीन है, वे भी इस योजना का फायदा नहीं उठा सकते ।
  • चिकित्सक, चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA), वकील जैसे पेशेवरों को भी इस योजना से बाहर रखा गया है।
  • जो किसान INCOM TAX रिटर्न भरते हैं, वे भी इस स्कीम का लाभ फायदा नहीं उठा सकते ।
  • एक परिवार में केवल एक सदस्य ही इस योजना का फायदा उठा सकता है, यानी एक से ज्यादा लोग इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते।

PM किसान 20वी किस्त से किसानों को मिलेगा फायदा

केंद्र सरकार और राज्य सरकारकी स्कीम का मकसद किसानों को आर्थिक मदद करना है, ताकि वे अपनी खेती-बाड़ी जुडी समस्या से छुटकारा पा सके । PM किसान की 20 वी किस्त जारी होने के बाद किसानों को ₹2,000 रुपए DBT माध्यम से उनके बैंक खातों में भेजी जाएगी। इस पैसो से वे अपनी खेती की जरूरतों को पूरा करते हैं।

कंक्लुजन

PM किसान 20वी किस्त का किसानों के लिए बेहद फायदेमद साबित होगी , क्योंकि यह स्कीम उन्हें समय पर आर्थिक मदद प्रदान करती है। 19वीं किस्त के बाद किसानों को अब 20वीं किस्त का इंतजार है, और इस किस्त की राशि खातों में जाने के बाद किसानो को राहत मिलेगी हालांकि, योजना का लाभ कुछ विशेष श्रेणियों के किसानों को मिलता। अगर आप भी इस योजना का फायदा लेना चाहते हैं, तो आपको इसके नियमों की जानकारी लेनी होगी । PM किसान 20वी किस्त से जुड़े अपडेट्स के लिए सरकार की पुख्ता रिपोर्ट का इंतजार करें।

PM किसान 20वी किस्त ,Rajasthan Times News
Rajasthan Times News

Rakshit Choudhary

Hey, it's me Rakshit Choudhary . I'm a Hindi content writer with over 4+ years of experience. I'm an expert in writing Hindi content on technology and automobiles for the RajasthanTimesNews blog.

For Feedback - rajasthantimesnews103@gmail.com

Leave a Comment