राजस्थान सोलर सब्सिडी योजना 2025 : किसानों को 60% तक मिलेगा अनुदान, ऐसे करें सकते है आवेदन

By: Rakshit Choudhary

On: Monday, April 21, 2025 2:21 PM

राजस्थान सोलर सब्सिडी योजना 2025 : किसानों को 60% तक मिलेगा अनुदान, ऐसे करें सकते है आवेदन
Google News
Follow Us
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

जस्थान सोलर सब्सिडी योजना 2025 : राजस्थान सरकार किसानों के लिए लेकर आयी है एक जबरदस्त योजना, इस योजना में उन्हें सोलर पंप लगवाने पर 60% तक की सब्सिडी यानी की सरकार की तरफ से सहायता मिलने वाली है । आप को बता दे की इस योजना का नाम है पीएम कुसुम योजना कम्पोनेंट बी। आइए बताते हैं इस योजना के बारे में आसान और सरल शब्दों में।

राजस्थान सोलर सब्सिडी योजना 2025 इस योजना का मकसद क्या है?

राजस्थान में लगभग किसान आज भी सिंचाई के लिए डीजल पंप या कसी दूसरे महंगे विकल्पों पर निर्भर रहते हैं। इस वजह से खेती में खर्च ज़्यादा आता है और फायदा बहुत ही कम होता है। इस को देखते हुए सरकार यह चाहती है कि ज्यादा से ज्यादा किसान अपने खेतो में सोलर पंप लगवाएं जिससे सिंचाई का खर्च सिर्फ नाम मात्र हो और पर्यावरण को भी नुकसान नहीं हो।

यह भी पढ़ें ; Rajasthan : 650 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे राजस्थान की होजाये गी मौज, इन जिलों से होकर गुजरेगा देश का दुसरा सबसे बड़ी रोड

जस्थान सोलर सब्सिडी योजना ,Rajasthan Times News
जस्थान सोलर सब्सिडी योजना

मिलेगा क्या इस योजना में?

राजस्थान सोलर सब्सिडी योजना 2025 : इस योजना के अंतर्गत आपको खेत में सोलर पंप लगवाने पर कुल खर्च का 60 प्रतिशत हिस्सा सरकार सब्सिडी रूप में देगी। ये सब्सिडी दो हिस्सों में दी जाएगी – 30% केंद्र सरकार देगी और 30% राज्य सरकार देगी। जो कुल मिला कर 60 प्रतिशत होता है |

इस उदाहरण से समझे:

सोलर पंप क्षमताकुल कीमत (₹)सब्सिडी (₹)किसान के द्वारा देय राशि (₹)
3 HP₹2,15,000₹1,14,000₹1,01,000
5 HP₹3,05,000₹1,76,000₹1,29,000
7.5 HP₹4,20,000₹2,38,000₹1,81,000

कौन कौन कर सकता है आवेदन?

राजस्थान सोलर सब्सिडी योजना 2025 का लाभ उठाने के लिए किसान को कुछ इन शर्तें पूरी करना होगा:

यह भी पढ़ें ; राजस्थान में बिजली उपभोक्ताओं को शानदार तोहफा, भजनलाल सरकार अब हर महीने इतनी यूनिट बिजली फ्री देगी

पात्रता शर्तविवरण
न्यूनतम भूमि आवश्यकता (सामान्य क्षेत्र)कम से कम 0.4 हेक्टेयर
न्यूनतम भूमि आवश्यकता (जनजातीय क्षेत्र)कम से कम 0.2 हेक्टेयर
सिंचाई प्रणालीखेत में ड्रिप या स्प्रिंकलर प्रणाली अनिवार्य
पानी संग्रहण की व्यवस्थाडिग्गी, फार्म पॉन्ड या अन्य जल संचयन की सुविधा होनी चाहिए
हाईटेक खेती करने वाले किसानग्रीनहाउस, शेड नेट हाउस वाले किसान भी पात्र हैं

राजस्थान सोलर सब्सिडी योजना 2025 कैसे करें आवेदन?

राजस्थान सोलर सब्सिडी योजना 2025
क्रमप्रक्रिया विवरण
1किसान को राजकिसान साथी पोर्टल पर जाकर आवेदन करना होगा।
2आवेदन करते समय जनाधार कार्ड व अन्य आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करने होंगे।
3आवेदन की जांच के बाद, सरकारी अधिकारी किसान के द्वारा चुने गए सप्लायर को तकनीकी सर्वे के लिए भेजेंगे।
4सर्वे व अनुमोदन के बाद, किसान को अपना अनुदान राशि छोड़कर बचा हिस्सा पोर्टल पर दिए गए बैंक खाते में जमा करना होगा।
5पैसा जमा होते ही, सप्लायर किसान के खेत में सोलर पंप इंस्टॉल करेगा।

क्यों है खास यह योजना? राजस्थान सोलर सब्सिडी योजना 2025

  1. किसान की बिजली की समस्या का हल होगा।
  2. डीजल या अन्य का खर्च बचेगा।
  3. पर्यावरण को कोई भी किसी तहर का नुकसान नहीं होगा।
  4. खेती में बढ़ेजायेगा मुनाफा।
  5. आने वाले समय में भी ये सोलर पंप ज्यादा लंबे समय तक काम करेंगे और किसी भी तरह का कोई बिल नहीं आएगा।

यह भी पढ़ें :-

Rajasthan : 650 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे राजस्थान की होजाये गी मौज, इन जिलों से होकर गुजरेगा देश का दुसरा सबसे बड़ी रोड

7th Pay Commission Alert: नहीं मिलेगा पेंशन और ग्रेच्युटी इन कर्मचारियों को, नए नियम ने मचाई हलचल

Rakshit Choudhary

Hey, it's me Rakshit Choudhary . I'm a Hindi content writer with over 4+ years of experience. I'm an expert in writing Hindi content on technology and automobiles for the RajasthanTimesNews blog.
For Feedback - [email protected]

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related News

Rajasthan

June 27, 2025

Rajasthan New Road:

June 18, 2025

Rajasthan Train Route Change

June 16, 2025

Sikar Jhunjhunu New Highway

June 14, 2025

Elevated Road in Jodhpur

June 11, 2025

Railways New Rail Project

June 11, 2025

Leave a Comment