Haryana: हरियाणा से राजस्थान का सफर होगा आसान, होगा फोरलेन हाईवे

By: Rajasthan Times News

On: Wednesday, May 28, 2025 10:15 AM

Haryana: हरियाणा से राजस्थान का सफर होगा आसान, होगा फोरलेन हाईवे
Google News
Follow Us
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Haryana: हरियाणा के नूंह से राजस्थान सीमा तक दिल्ली-अलवर हाईवे 248-A को फोरलेन करने के लिए केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है। सरकार द्वारा इसके लिए 480 करोड़ रुपए की राशि बजट मंजूर किया है। इससे हरियाणा से राजस्थान का सफर आसान हो जाएगा ।केंद्र सरकार के रोड ट्रांसर्पोट एवं हाईवे मंत्रालय द्वारा इस राशि को मंजूर किया गया है।

राजस्थान का सफर होगा आसान

बता दें कि एक्पेंड़िचर कमेटी से मंजूरी मिलने के बाद इस रोड़ को फोर लेनिंग बनाने का कार्य शुरु होगा। इस राजमार्ग को फोर लेन करवाने के लिए राशि मंजूर करने से हरियाणा सहित राजस्थान के लोगों में खुशी व्याप्त है। दिल्ली-अलवर रोड को गुरुग्राम से नूंह मुख्यालय तक तो फोर लेनिंग बना दिया गया था।

Rajasthan : 650 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे राजस्थान की होजाये गी मौज, इन जिलों से होकर गुजरेगा देश का दुसरा सबसे बड़ी रोड

लेकिन जिला मुख्यालय नूंह से राजस्थान बार्डर तक यानि कि 49 किलोमीटर लंबे रोड को प्रदेश की किसी भी सरकार ने पूर्व में फोर लेन नहीं बनवाया, जिसके कारण लबें समय से ये रोड जर्जर था और उसी वजह से इस रोड पर वर्ष भर में होने वाली दुघर्टनाओं में लोगों को अपनी जान गंवानी पड रही थी, जिसको लेकर क्षेत्र के लोगों मे जबरदस्त रोष भी व्याप्त था।

राजमार्ग को फोर लेनिंग करने के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा पिछले डेढ़ वर्ष से लगातार डिटेल प्रोजेक्ट रिर्पोट(डीपीआर) तैयार की जा रही थी। शुरुआती दौर में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने 350 करोड़ की डीपीआर भी तैयार की थी।

उसके बाद 550 करोड़ की डीपीआर तैयार हुई। लेकिन बाद में भादस एवं मालब में बाईपास बनाने की योजना बनाई तो इसकी डीपीआर 926 करोड़ तक पहुंच गई है।

राजमार्ग को फोरलेन करने के लिए केंद्र सरकार के ट्रांसपोर्ट रोड एवं राजमार्ग मंत्रालय ने 480 करोड़ की राशि को भी स्वीकृत दे दी है। एक्सपेंड़िचर कमेटी से इसकी स्वीकृति मिलने के बाद फोर लेनिंग करने का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related News

Leave a Comment