---Advertisement---

राजस्थान विधानसभा में केरल विधान सभा: वरिष्ठ नागरिक कल्याण पर अध्ययन और नवाचार की पहल

By
On:
Follow Us
Telegram Channel Join Now

जयपुर, 23 अप्रैल। केरल विधान सभा की वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण संबंधी समिति ने बुधवार को राजस्थान विधान सभा का अध्ययन भ्रमण किया। राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने समिति के सभापति और सदस्यों का स्वागत किया।

राजस्थान विधानसभा में केरल विधान सभा: वरिष्ठ नागरिक कल्याण पर अध्ययन और नवाचार की पहल

श्री देवनानी ने राजस्थान विधान सभा आये केरल की समिति के सभापति को विधान सभा का साहित्य भेंट किया। केरल समिति के सभापति ने अध्यक्ष श्री देवनानी को शॉल एवं केरल विधान सभा का साहित्य भेंट किया। केरल की इस समिति के सदस्यों के साथ श्री देवनानी ने दोनों राज्यों की विधायी व्यवस्थाओं और परंपराओं पर चर्चा की। श्री देवनानी राजस्थान विधानसभा में किए गए नवाचारों की जानकारी दी। केरल की समिति के सदस्यों ने राजस्थान विधानसभा में किए गए विधायी नवाचारों को बेहतर बताया।

यह भी पढ़ें :- Rajasthan News: केंद्र से मिला राजस्थान को बड़ा तोहफा, 2 नेशनल हाईवे से इन जिलों की होगी मौज

वरिष्ठ नागरिक कल्याण पर अध्ययन और नवाचार की पहल

श्री देवनानी ने कहा कि देश की विभिन्न राज्यों की विधान मंडलों की समितियो के अध्ययन भ्रमण से विधान मंडलों की कार्य प्रणाली और विधायी प्रक्रियाओं में किए जा रहे नवाचारों को साझा करने की अभिनव पहल है।

यह भी पढ़ें :- राजस्थान सोलर सब्सिडी योजना 2025 : किसानों को 60% तक मिलेगा अनुदान, ऐसे करें सकते है आवेदन

केरल विधान सभा की वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण संबंधी समिति के अध्यक्ष श्री के.पी. कुन्हम्मदकुट्टी मास्टर के नेतृत्व में समिति के सदस्य श्री अहमद देवरकोइल, श्री जॉब माइकल और श्री माम्मीकुट्टी. पी ने राजस्थान विधान सभा प्रक्रियाओं, कार्यप्रणाली एवं प्रशासनिक व्यवस्थाओं का अध्ययन किया। समिति ने विधान सभा का सदन, भवन और राजनैतिक आख्यान संग्रहालय का अवलोकन किया। इस अवसर पर राजस्थान विधानसभा के प्रमुख सचिव श्री भारत भूषण शर्मा भी मौजूद थे।

लोकेश/आशुतोष

वरिष्ठ नागरिक कल्याण पर अध्ययन और नवाचार की पहल

Rakshit Choudhary

Hey, it's me Rakshit Choudhary . I'm a Hindi content writer with over 4+ years of experience. I'm an expert in writing Hindi content on technology and automobiles for the RajasthanTimesNews blog.

For Feedback - rajasthantimesnews103@gmail.com

Leave a Comment