Manish Sharma Jhujhunu News : बगड़ के चावो वीरो सती मंदिर में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के दौरान बाल व्यास श्रीकांत शर्मा और महामंडलेश्वर अर्जुन दास का झुंझुनूं के गणमान्य लोगों ने सम्मान किया।बाल व्यास श्रीकांत शर्मा का किया सम्मान: बाल व्यास श्रीकांत शर्मा को गौवंश की रक्षा के लिए किए गए उनके कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।
बगड़ में बाल व्यास श्रीकांत शर्मा और महामंडलेश्वर अर्जुन दास का हुआ सम्मानबगड़:
उन्हें राधाकृष्ण की प्रतिमा और शाल-दुपट्टा भेंट किया गया।विप्र सेवा कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन: इस अवसर पर विप्र सेवा कार्यक्रम के पोस्टर का भी विमोचन किया गया। महामंडलेश्वर अर्जुन दास का किया सम्मान: महामंडलेश्वर अर्जुन दास को विवेकानंद की प्रतिमा और शाल-दुपट्टा भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मौजूद रहे गणमान्य: इस विशेष अभिनंदन समारोह में सौजन्य विप्र सेना राजस्थान प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व भाजपा नेता महेश बसावतिया, विप्र समाज नेता शिवचरण पुरोहित, एडवोकेट सुशील जोशी, नरेन्द्र शर्मा (निदेशक अंनत पब्लिक स्कूल), अनिल जोशी, सुनील शर्मा (वाइस चेयरमेन बगड़), सुरेन्द्र शर्मा, अमित पांडेय, ओमजी कौशिक, शरद शर्मा, लक्ष्मी कांत पुरोहित, अनिल शर्मा (भाजपा नेता), कुलदीप काली पहाड़ी, मुकेश शर्मा आदि शामिल रहे।
झुंझुनूं शहीद स्मारक पर स्वतंत्रता सेनानी उद्यम सिंह की जयंती मनाई 2024