---Advertisement---

बिहार में 24 अप्रैल को 8 लाख लोगों के खाते में पीएम आवास योजना का कितना पैसा खाते में आएगा?

By
On:
Follow Us
Telegram Channel Join Now

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को बिहार के झंझारपुर से पीएम आवास योजना के करीब 8 लाख लाभार्थियों के पैसा रिलीज करेंगे। इसके साथ ही बिहार में तक़रीबन 14 लाख परिवारों को इस योजना का लाभ पहुंच दिया जाएगा । इस योजना के तहत गरीब परिवारों को पक्‍का घर बनवाने के ल‍िए उनको 1,20,000 रुपये दिये जाते हैं।

बिहार के 8 लाख लोगों के लिए है खुशखबरी। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत जिन आवेदन करने वाले लाखों सभी लाभार्थियों के खाते में 24 अप्रैल को पैसा ट्रांसफर कर दिया जाएगा। बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने खुद यह जानकारी देते हुए बताया है कि बचे हुए 8 लाख लोगों के खाते में 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के झंझारपुर से पैसा जारी करेंगे। इसके साथ ही बिहार में सभी पीएम आवास योजना के सभी लाभार्थियों को लाभ पहुंच जाएगा।

8 लाख लाभार्थियों के खाते में पीएम आवास योजना ग्रामीण की पहली किस्त आएगी। बिहार में प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के योजना के तहत अगले 14 लाख पक्के मकान बनाए जाएंगे। पिछले साल 7.90 लाख मकान आवंटित किए गए थे और बाद में 5.20 लाख अतिरिक्त घर आवंटित किए गए। केंद्र सरकार की ओर से बिहार में जरूरतमंदों को पक्का घर देने की योजना के लिए 8000 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।

Rajasthan Times News
Rajasthan Times News

पीएम आवास योजना | कितना पैसा आएगा खाते में

पीएम आवास योजना-ग्रामीण के तहत लाभार्थियों को घर बनवाने के लिए 1,20,000 रुपये दिए जाते हैं। कुछ नक्सल प्रभावित या पहाड़ी इलाकों में 1,30,000 रुपये दिए जाते हैं। यह पैसा DBT के माध्यम से सीधे बैंक खाते में आता है। हालांकि पूरा पैसा सरकार की ओर से एक साथ रिलीज नहीं किया जाता है बल्कि किस्तों में आता है। यह पैसा तीन किस्तो में आएगा। पहली किस्त के तहत 40,000 रुपये आपके खाते में आएंगे। यह पैसा रिलीज होने की स्वीकृति के सात दिनों के भीतर खाते में आ जाता है।

घर के निर्माण के सात चरण

PMAY के अंतर्गत मकान को 12 महीनों के भीतर बनकर तैयार हो जाना चाहिए। पीएम आवास का पैसा तीन किस्तों में आएगा और घर बनाने के सात चरण होंगे। पीएम आवास की शर्तों के अनुसार ये सातों चरण एक साल में पूरे हो जाने चाहिए।

क्रमचरण
1.आवास को मंजूरी
2.नींव रखना
3.कुर्सी क्षेत्र
4.विंडोसिल
5.लिंटेल (बीम)
6.रूफ कास्ट
7.घर बनकर तैयार होना

बाकी पैसा कब मिलेगा

पीएम आवास योजना ग्रामीण के तहत बाकी दो किस्तों का पैसा पाने के लिए आपको प्रक्रिया का पालन करना होगा। दूसरी किस्त के 40,000 रुपये के लिए नींव रखने या प्लिंथ स्तर तक (छत तक काम पूरा होना) मैपिंग हो जानी चाहिए। इसके बाद तीसरी किस्त की मैपिंग विंडोसिल/लिंटेल/रूफ कास्ट के स्तर पर हो जानी चाहिए। घर का निर्माण पूरा होने के बाद तीसरी और आखिरी किस्त के 40,000 रुपये खाते में आएंगे।

पीएम आवास सर्वे जारी

पीएम आवास योजना ग्रामीण के लिए सर्वे का काम जारी है। अगर आप भी इस योजना के लिए आवेदन करके इसका लाभ लेना चाहते हैं तो आवास प्लस सर्वे का काम तुरंत पूरा करा लें। सर्वे का काम 30 अप्रैल तक जारी रहेगा। ऐसे में जिनके पास घर नहीं है या कच्चे मकान में रहते हैं, वो अपना नाम सर्वे लिस्ट में जुड़वा सकते हैं। आप मोबाइल एप के जरिए खुद भी यह काम करा सकते हैं।

यह भी पढ़ें :- राजस्थान सोलर सब्सिडी योजना 2025 : किसानों को 60% तक मिलेगा अनुदान, ऐसे करें सकते है आवेदन

Rakshit Choudhary

Hey, it's me Rakshit Choudhary . I'm a Hindi content writer with over 4+ years of experience. I'm an expert in writing Hindi content on technology and automobiles for the RajasthanTimesNews blog.

For Feedback - rajasthantimesnews103@gmail.com

Related News

Leave a Comment