WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
---Advertisement---

Today Rajasthan Weather | राजस्थान का तत्कालीन मौसम पूर्वानुमान 2024

By
On:
Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

पहाड़ी राज्यों पर पश्चिमी विक्षोभ दस्तक दे चुका है ओर राजस्थान के क्षेत्रों मे चक्रवाती परिसंचरण तंत्र विकसित हो गया है जिससे अरब सागर से नमीदार हवाएं राजस्थान मध्यप्रदेश पंजाब हरियाणा गुजरात मे पहुंच रही है ओर राजस्थान के दक्षिणी क्षेत्रों मे कही कही हल्की बारिश शुरू हो गई है

RajasthanTimesNews

Rajasthan Weather : जोधपुर पाली संभाग

Rajasthan Weather : राजस्थान के इस सभाग की बात करें तो गडरा रोड शिव गिड़ा बायतु पचपदरा सिमंदडी सिवाना लोहिड़ा सिणधरी गुड़ामालानी रामसर सेड़वा चौहटन धोरीमना सांचौर जालौर रानीवाड़ा जसवंतपुरा आहोर बागोड़ा सायला चितलवाना सिरोही रेवदर आबू रोड पिंडवाड़ा शिवगंज माउंट आबू बाली देसूरी सुमेरपुर घाणेराव सादड़ी सांडेराव मारवाड़ जंक्शन पाली शहर मारवाड़ जंक्शन रायपुर जैतारण इन क्षेत्रों के आसपास देर रात्रि से ही हल्की बारिश की गतिविधियां शुरू हो जाएगी

और रात भर यहां अलग-अलग क्षेत्र में ज्यादातर हल्की मध्यम बारिश और कहीं-कहीं खंड वर्षा के रूप में तेज बारिश की गतिविधियां भी देखने को मिलेगी वही जोधपुर पीपाड़ शहर लूणी बिलाड़ा फलोदी लोहावट शेरगढ़ ओसियां जैसलमेर पोकरण सम फतेहगढ़ मोहनगढ़ के आसपास भी मध्यरात्रि के बाद या सुबह से ही बारिश की गतिविधियां शुरू हो जाएगी और कल दिन भर जोधपुर पाली संभाग के क्षेत्र में ज्यादातर हल्की मध्यम बारिश की गतिविधियां संभव है खासकर पाली संभाग के क्षेत्र में कहीं-कहीं अरावली रेंज के क्षेत्र में तेज बारिश की गतिविधियां भी देखने को मिलेगी

Rajasthan Weather 2024:उदयपुर बांसवाड़ा कोटा संभाग

Rajasthan Weather : राजस्थान के इस सभाग की बात करेंतो बिछीवाड़ा डूंगरपुर शहर आसपुर साबला चौधरी सीमलवाड़ा गलियाकोट चिकली गढी गनोड़ा आनंदपुरी बागी डोरा गांगडतलाई सज्जनगढ़ कुशलगढ़ अंबा पुरा छोटी सरवन उदयपुर शहर ऋषभदेव खेरवाड़ा सलूंबर मावली गोगुंदा सायरा बड़गांव इन सभी क्षेत्रों में देर रात्रि से ही हल्की बारिश की गतिविधियां शुरू हो जाएगी और

मध्यरात्रि आते आते इन क्षेत्रों के साथ-साथ राजसमंद शहर कुंभलगढ़ घड़बोर देवगढ़ भीम सरदारगढ़ आमेट नाथद्वारा गिलुंड रेलमगरा प्रतापगढ़ धरियाबाद पिपलखुट अरनोद छोटी सादडी बड़ी सादड़ी चिकारडा डूंगला भदेसर भोपाल सागर कपासन राशमी गंगरार बेगु रावतभाटा चित्तौड़गढ़ शहर भीलवाड़ा शहर हमीरगढ़ रायपुर करेड़ा आसींद बदनोर हुरडा फुलिया शाहपुरा मांडल बिजोलिया रावतभाटा के आसपास भी ज्यादातर क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश और कहीं-कहीं तेज बारिश की गतिविधियां खंड वर्षा के रूप में देखने को मिलेगी यानी कि यहां लंबे चौड़े दायरे में हल्की मध्यम बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेगी

RajasthanTimesNews

वही गंगाधर पिंडावा पंचपहाड़ असनावर खानपुर झालरापाटन अकलेरा मनोहर थाना छीपाबड़ौद छबडा अटरू किशनगंज शाहाबाद अंता मांगरोल बांरा शहर कोटा कनवास रामगंज मंडी पीपल्दा कोटा शहर कनवास बूंदी शहर तालेड़ा केशोरायपाटन इंदरगढ़ नैनवा के आसपास हल्की मध्य और कहीं-कहीं तेज बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेगी कल दिनभर उदयपुर बांसवाड़ा ओर कोटा संभाग के क्षेत्र में ज्यादातर हल्की मध्यम और कहीं-कहीं तेज बारिश ओलावृष्टि की गतिविधियां देखने को मिलेगी यानी कि इन तीनों संभागों लगभग सभी भागों में बारिश होगी

Rajasthan Weather 2024 :अजमेर जयपुर भरतपुर संभाग

Rajasthan Weather 2024 :राजस्थान के इस सभाग की बात करें तो अजमेर शहर ब्यावर केकड़ी किशनगंज रूपनगढ अराई टांटोती सरवाड़ बिनय विजयनगर केकड़ी टोंक दुनी उनियारा खंडार मलाना डूंगर चौथ का बरवाड़ा बोली बामनवास गंगापुर सिटी वजीरपुर सपोटरा करौली, मंडरायल मांसलपुर हिंडौन टोडाभीम नादौती सरमथुरा बसेड़ी धौलपुर, राजाखेड़ा, के आसपास भी आज रात और कल दिन भर ज्यादातर हल्की मध्यम ओर कहीं-कहीं तेज बारिश ओलावृष्टि की गतिविधियां देखने को मिलेगी वही दोसा

लालसोट रामगढ़ पंचवारा लवाण नागल राजावतान सिकराय बसवा महवा भरतपुर वेयर बयान रूपवास नगर डीग पहाड़ी कामा अलवर थानागाजी मालाखेड़ा रैणी कटुंबर लक्ष्मणगढ़ जयपुर दूदू मोजमाबाद फागी चाकसू कोटखावदा बस्सी सांगानेर आमेर कोटपूतली बहरोड क्या आप-पास भी आज रात और कल दिन भर हल्की मध्य और कहीं-कहीं तेज बारिश ओलावृष्टि की गतिविधियां देखने को मिलेगी

Rajasthan Weather 2024 :बीकानेर सीकर संभाग

Rajasthan Weather 2024 : राजस्थान के इस सभाग की बात करें तो बीकानेर खाजूवाला पूगल छतरगढ़ लूणकरणसर कोलायत नोखा बज्जू डूंगरगढ़ बिदासर सुजानगढ़ रतनगढ़ तारानगर सरदारशहर चुरु पीलीबंगा संगरिया तिब्बी रावतसर नोहर भादरा हनुमानगढ़ गंगानगर सादुल शहर के आसपास भी बादलवाही बढ़ने ओर कहीं-कहीं हल्की खंड वर्षा की गतिविधियां देखने को मिलेगी खासकर देखा जाए तो मलसीसर झुंझुनू चिड़ावा सूरजगढ़ बुहाना खेतड़ी उदयपुरवाटी नवलगढ़ रामगढ़ शेठान फतेहपुर लक्ष्मणगढ़ धोद सीकर दातारामगढ़ खंडेला श्रीमाधोपुर नीमकाथाना के आसपास हल्की मध्यम बारिश के साथ-साथ इक्का-दुक्का स्थानों पर तेज खंड वर्षा की गतिविधियां संभव है


वही घड़साना अनूपगढ़ रायसिंहनगर पदमपुर करणपुर श्रीगंगानगर के आसपास बादल भाई के बीच कुछेक स्थानों पर बूंदाबांदी संभव है वही नागौर जिले में खींवसर मुंडवा जल लाडनूं डीडवाना कुचामन सिटी परबतसर डेगाना रियाबड़ी मेड़ता मकराना के आसपास भी हल्की खंड वर्षा की गतिविधियां देखी जाएगी

RajasthanTimesNews

ये भी पढ़ें

राजगढ़ से के निकटवर्ती प्रमुख गांव खारिया के मध्य 21 दिसंबर को सुबह एक सड़क दुर्घटना होगई हुई है

राजगढ़ से के निकटवर्ती प्रमुख गांव खारिया के मध्य 21 दिसंबर को सुबह एक सड़क दुर्घटना होगई हुई है

Churu News: हमीरवास गांव के दो लड़कों का हुआ जूनियर अकाउंटेंट में सिलेक्शन 2024

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Ashish Chahar

My Name is Ashish, I Work as a Content Writer for Rajasthantimesnews.com and I like Writing Articles

For Feedback - rajasthantimesnews103@gmail.com

Leave a Comment