राजगढ़ सादुलपुर से के निकटवर्ती प्रमुख गांव सांखू फोर्ट एवं खारिया के मध्य 21 दिसंबर को सुबह एक सड़क दुर्घटना हुई है जिसमें सरकारी अस्पताल में सेवारत कार्मिक जयवीर गंभीर रूप से घायल हो गए।
उनके दोनों पांव फैक्चर हो गए बताए गए1 और उपचार के लिए झुंझुनू ले जाया गया है।सूत्रों से मिले जानकारी के अनुसार सादपुरा गांव का निवासी जयवीर अपनी रात्रिकालीन ड्यूटी पूरी करके बाइक द्वारा वापस आ रहा था। इस दौरान एक लापरवाह कार चालक ने उनकी मोटरसाइकिल के टक्कर मार दी।
उसके बाद वह कार दूसरी गाड़ी से टकरा गई। इस दुर्घटना में अन्य कोई घायल हुए हैं क्या…? यह जानकारी भी नहीं मिली है।हादसा होते ही आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर जयवीर को संभाला और उसे उपचार के लिए भिजवा दिया।