राजगढ़ सादुलपुर नगर पालिका क्षेत्र में अतिक्रमण हटाए जाने तथा ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 23 जनवरी को प्रशासन एक्शन में नजर आया।
थानाधिकारी राजेश कुमार सिहाग पुलिस बल के साथ नगर पालिका पहुंचे जहां से अधिशासी अधिकारी राकेश अरोड़ा एवं स्टॉफ को लेकर पैदल ही निकल पड़े।
राजगढ़ सादुलपुर नगर पालिका क्षेत्र में अतिक्रमण हटाए

मुख्य बाजार घंटाघर से उन्होंने कार्यवाही आरंभ की और शुरुआत में समझाइश करते का दौर आरम्भ किया। मुख्य बाजार में घंटाघर के आसपास के व्यापारियों को समझाया कि वह दुकान के आगे का अतिक्रमण खुद हटा लें। दो दिन बाद यदि अतिक्रमण नहीं हटाए गए तो नगर पालिका के साथ मिलकर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी और मुकदमे भी दर्ज किए जाएंगे।
इसके बाद पूरा दलबल अशोक मार्केट, मोहता मार्केट, रेलवे स्टेशन होते हुए नंद प्लाजा एवं बस स्टैंड पहुंचे। इन स्थानों पर भी अतिक्रमण करने वालों के साथ-साथ ट्रैफिक व्यवस्था बिगाड़ने वाले वाहनों को मौखिक समझाया तथा चेतावनी भी दी। थानाधिकारी सिहाग ने कहा कि अभी दो दिन समझाइश का दौर चलेगा और स्थिति को देखा जाएगा। उसके बाद में पुलिस प्रशासन व नगर पालिका सख्त कार्रवाई करेगी।

इस दौरान सुभाष पार्क के पास पहुंचे अधिकारियों वाले लोगों ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर पुष्पांजलि करते हुए श्रद्धा सुमन भी अर्पित किए। इस अवसर पर आसपास के नागरिकों ने सुभाष पार्क की बदहाली का जिक्र करते हुए अधिशासी अधिकारी से इस ऐतिहासिक स्थल को दुरुस्त करवाए जाने का अनुरोध किया।