WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
---Advertisement---

तीन लोगों पर बरछी और कुल्हाड़ी से हमला : एक युवक को गंभीर हालत में किया रेफर, राजगढ़ थाने में मामला दर्ज

By
On:
Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

सादुलपुर के धीरू खां की ढाणी में रविवार को देर शाम को तीन लोगों पर कुल्हाड़ी ओर बरछी से हमला करने का एक मामला सामने आया है। एक युवक को गंभीर हालत में किया गया चूरू रेफर। पीड़ित पक्ष की तरफ से राजगढ़ थाने में मामले को दर्ज करवाया गया है।

सादुलपुर के वार्ड न 25 की धीरू खां की ढाणी निवासी रफीक खान कुरेशी पुत्र हुसैन खां ने मामले को दर्ज करवाकर बताया है कि रात को लगभग 9 बजे उसकी बेटियां साबीर के घर से खाना खाकर के अपने घर आ रही थी।

Sadulpur News Toady

उसी वक्त रास्ते में दौलत बानो पुत्री असलम ने उन के साथ बदतमीजी की। अचानक उनके घर के आगे साबिर,तोसीब, रमजान, अलताफ, दोलत बानो और अयुब के पास एक राय होकर षड़यंत्र रचककर के अपने हाथों में बरछी,कुल्हाड़ी, लाठी, डंडे और साथ में सरीये लेकर आए और उनके ऊपर हमला कर दिया।

जिससे उसके बेटे मोहम्मद अलताफ के सिर में दो जगह पर साबीर ने बरछी की चोट मारी। उसके बेटे मोहम्मद कैफ के सिर में भी बरछी की चोट साबीर ने मारी, चोट लगने के कारण लहुलुहान होकर के उसके दोनों बेटे जमीन पर गिर गए। तभी मेरे को भी बाई आंख के पास कनपटी की तरफ साबीर ने बरछी की चोट मारी।

उसकी छाती पर कुल्हाडी की चोट अलताफ ने मारी। घायलों को पास के एक निजी अस्पताल में लेकर के गए तो उन्हें सरकारी अस्पताल सादुलपुर में भेज दिया गया। अलताफ की हालात ज्यादा गंभीर होने पर उसे को चूरू में भर्ती करवाया गया है। राजगढ थाना पुलिस ने मामले को दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
For Feedback - rajasthantimesnews103@gmail.com

Leave a Comment