सादुलपुर के धीरू खां की ढाणी में रविवार को देर शाम को तीन लोगों पर कुल्हाड़ी ओर बरछी से हमला करने का एक मामला सामने आया है। एक युवक को गंभीर हालत में किया गया चूरू रेफर। पीड़ित पक्ष की तरफ से राजगढ़ थाने में मामले को दर्ज करवाया गया है।
सादुलपुर के वार्ड न 25 की धीरू खां की ढाणी निवासी रफीक खान कुरेशी पुत्र हुसैन खां ने मामले को दर्ज करवाकर बताया है कि रात को लगभग 9 बजे उसकी बेटियां साबीर के घर से खाना खाकर के अपने घर आ रही थी।
उसी वक्त रास्ते में दौलत बानो पुत्री असलम ने उन के साथ बदतमीजी की। अचानक उनके घर के आगे साबिर,तोसीब, रमजान, अलताफ, दोलत बानो और अयुब के पास एक राय होकर षड़यंत्र रचककर के अपने हाथों में बरछी,कुल्हाड़ी, लाठी, डंडे और साथ में सरीये लेकर आए और उनके ऊपर हमला कर दिया।
जिससे उसके बेटे मोहम्मद अलताफ के सिर में दो जगह पर साबीर ने बरछी की चोट मारी। उसके बेटे मोहम्मद कैफ के सिर में भी बरछी की चोट साबीर ने मारी, चोट लगने के कारण लहुलुहान होकर के उसके दोनों बेटे जमीन पर गिर गए। तभी मेरे को भी बाई आंख के पास कनपटी की तरफ साबीर ने बरछी की चोट मारी।
उसकी छाती पर कुल्हाडी की चोट अलताफ ने मारी। घायलों को पास के एक निजी अस्पताल में लेकर के गए तो उन्हें सरकारी अस्पताल सादुलपुर में भेज दिया गया। अलताफ की हालात ज्यादा गंभीर होने पर उसे को चूरू में भर्ती करवाया गया है। राजगढ थाना पुलिस ने मामले को दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
- मिल गए सारे सबूत ! 2025 मेंसंभल हिंदुओं का नया तीर्थस्थल?
- Latest News Jhunjhunu: हेवल्स कंपनी की इलेक्ट्रिशियन-प्लंबर कार्यशाला हुई |
- नहीं रहे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, दिल्ली एम्स में ली अंतिम सांस
- चिड़ावा में राजेश दहिया के नेतृत्व में वीर बाल दिवस पर साहिबजादों के बलिदान को किया नमन चिङावा 2024
- बगड़ में बाल व्यास श्रीकांत शर्मा और महामंडलेश्वर अर्जुन दास का हुआ सम्मानबगड़