WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
---Advertisement---

बाईपास स्थित होटल पर झुंझुनू के युवक ने फांसी लगा कर की आत्महत्या

By
On:
Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Reporter : Manish Sharma चिड़ावा: बाईपास स्थित होटल पर झुंझुनू के युवक ने फांसी लगा कर की आत्महत्या, पुलिस को नहीं मिला कोई सुसाइड नोट, 2-3 से लापता था युवक*चिड़ावा में आज सुबह-सुबह ही एक युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने की बड़ी ख़बर सामने आई है|

कस्बे के बाईपास स्थित बालाजी पेट्रोल पम्प के पास सोना होटल में आत्महत्या की यह वारदात हुई है। चिड़ावा सीआई विनोद सामरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदीप उर्फ जॉनी (22 वर्ष), पुत्र ओमप्रकाश कुमावत, मूल रूप से झुंझुनू का रहने वाला था जो कि चिड़ावा में वार्ड नंबर 9, जोशियों की बगीची के पास अपनी ननिहाल में रहता था।

RajasthanTimesNews

झुंझुनू के युवक ने फांसी लगा कर की आत्महत्या

युवक ने बाईपास पर बने सोना होटल में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। होटल गोदारा परिवार का है जिसे 2 माह पहले ही मृतक युवक के मामा महेन्द्र ने किराए पर लिया था। मृतक युवक प्रदीप मकानों में रंग-पेंट का काम करता था। और कई बार होटल पर अपने मामा के पास आ जाया करता था। मृतक युवक के पिता का पहले ही देहांत हो चुका है और उसके 2 छोटे भाई और हैं।

झुंझुनू के युवक ने फांसी लगा कर की आत्महत्या
झुंझुनू के युवक ने फांसी लगा कर की आत्महत्या

जानकारी मिली है कि मृतक प्रदीप उर्फ जॉनी 2-3 दिन से काम की तलाश में कहीं बाहर गया हुआ था और उसके बारे में परिवार में भी किसी के पास कोई सूचना नहीं थी कि वह कहां गया है। परिवार के लोग अपने स्तर पर युवक की तलाश भी कर रहे थे।बीती रात 10:30 बजे के बाद होटल संचालक महेन्द्र काम खत्म करके होटल पर ही बने अपने कमरे में सोने के लिए चला गया था और उस वक्त प्रदीप उर्फ जॉनी होटल पर नहीं था। वह रात को होटल पर कब आया, और अन्दर कैसे आया इसके बारे में भी किसी को कोई जानकारी नहीं थी।

झुंझुनू के युवक ने फांसी लगा कर की आत्महत्या

बताया जा रहा है कि देर रात किसी समय होटल पर आकर युवक होटल में ही बनाए गए टिन शेड में लगी गार्टर से फंदा लगा कर झूल गया। सुबह उठने पर होटल संचालक महेन्द्र ने सोनू के शव को देखा, जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवा कर एम्बुलेंस से चिड़ावा उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया और मौका मुआयना किया। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

मृतक प्रदीप उर्फ जॉनी के परिजनों को सूचना दे दी गई है। परिजनों के आने के बाद ही आत्महत्या के वास्तविक कारणों की जानकारी मिल पाएगी।

देखे वीडियो :

ये भी पढ़ें

राजगढ़ से के निकटवर्ती प्रमुख गांव खारिया के मध्य 21 दिसंबर को सुबह एक सड़क दुर्घटना होगई हुई है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
For Feedback - rajasthantimesnews103@gmail.com

Leave a Comment