नई दिल्ली। यदि आप स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे हो तो Vivo कपंनी ने एक धमाकेदार smartphone लॉन्च किया है। जिससे फीचर्स के सामने redmi और realme के smartphone भी फेल है। इस फोन में कंपनी ने फोटोग्राफी को शानदार बनाने के लिए बहेतर कैमरा भी दिया है।
Vivo की ओर से लॉन्च की जाने वाली X200 सीरीज मार्केट में आते ही तहलका मचा सकती है। यदि आप इस सीरीज को खरीदना चाहते है तो आइए जानते है इस स्मार्टफोन के फीचर्स के साथ कीमत के बारे मे..
Vivo X200 सीरीज के फीचर्स
डिस्प्ले साइज़
विवो के इस smartphone में आपको 6.67 इंच का TPS एमोलेड डिस्प्ले देखने को मिलेगा। जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर कार्य करता है। इस सीरिज के दूसरे वेरिएंट विवो X200 Pro में आपको 6.78 इंच की 8T LTPO एमोलेड की display कार्य करेगी।
Vivo X200 की कैमरा कैपिसिटी
Vivo X200 में 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा कपनी दे सकती है। वहीं X200 Pro में फोटोग्राफी के लिए 200 मेगापिक्सल का पहला कैमरा और सेल्फी और video calling के लिए दोनों वेरिएंट्स में 32 मेगापिक्सल का front कैमरा देखने को मिल सकता है।
Vivo X200 की बैटरी
Vivo X200 की बैटरी कैपसिटी को देखे तो आपको X200 में 5800mAh की बैटरी देखने को मिलेगी वहीं X200 Pro में 6000mAh की बैटरी मिल सकती है।