Virat Kohli Retirement From Test Cricket Latest News Hindi Rajasthan: भारतीय महान क्रिकेटर विराट कोहली ने अब टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उनके इस निर्णय से उनके सभी क्रिकेट प्रेमियों में में काफी निराशा देखने को मिल रही है। राजस्थान टाइम्स न्यूज़ हिंदी रिपोर्टर मुकेश चौधरी ने कुछ क्रिकेट प्रेमियों से बात की और विराट कोहली के टेस्ट मैच से संन्यास पर उनकी प्रतिक्रिया जानी।

Virat Kohli Retirement को लेकर क्या कहते हैं क्रिकेट प्रेमी
चूरू के सादुलपुर ज्योति नगर कॉलोनी, के रविंदर कुमार कहते हैं कि विराट कोहली भारतीय टीम के स्तंभ रहे। उन्होंने बहुत शानदार टेस्ट परियां खेली हैं जिन्हें कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है। उनके संन्यास से भारतीय टेस्ट टीम में जो शून्यता आई है वह कभी भी पूरी नहीं की जा सकती।
राकेश कुमार सैनी कालोनी ने कहा कि विराट मेरे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। उनका टेस्ट से संस्यास लेना मेरे लिए तकलीफ दायक है। लेकिन उनकी कई शानदार पारियां हमेशा याद रहेंगी।
एक शख्स प्रॉपटी एजेंट विकाश कुमार ने विराट कोहली के टेस्ट मैच से संन्यास को ले कर क्रिकेट टीम की एक बहुत बड़ी शून्यता बताई।
मनदीप कुमार कहते हैं कि विराट लोगो के दलों में हैं और हमेशा रहेंगे। हां , टेस्ट मैच से उनका संन्यास लेना तकलीफ दायक है।
Haryana: हरियाणा में किनको हर महीने मिलेंगे 2750 रुपये, जाने कैसे करें आवेदन