---Advertisement---

Oops Moment का शिकार हो गई टीवी की नागिन Mouni Roy, गिरते गिरते बाल-बाल बचीं

By
On:
Follow Us

नई दिल्ली। Mouni Roy Oops Moment: छोटे पर्दे पर आने वाले टीवी शो में मौनी रॉय का कैरेक्टर तो हर किसी को बहुत पसंद आया। इस शो में लोगों ने तो उन्हे इतना पसंद किया गया कि वो बॉलीवुड में भी अपना रंग और तेलंट दिखाते हुए एक Mouni Roy एक बड़ी स्टार बन चुकी है। इन दिनों मौनी रॉय हर इवेंट में नजर आने लगी है।

लेकिन इसके बीच में एक वीडियो बहुत वायरल हो रहा है जिसमे वो एक इवेंट में वह सम्मलित होने के दौरान Oops Moment का शिकार हो गईं। चलते समय Mouni Roy गिरने से बाल-बाल बचीं। लेकिन किसी न किसी तरह से उन्होनें अपने आप को संभाल ही लिया। अब सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़े : 12GB RAM और 50MP सेल्फ़ी कैमरा, Vivo के स्मार्टफोन की सुनहरी डील

टीवी जगत के सफर से शुरू हुई नागिन मणि की यात्रा तो अब बॉलीवुड तक पहुंच गई है। अब वो जहां पर भी जाती है पैपराजी की नजरों में बनी रहती है। हाल ही में नागिन मणि का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मौनी जैसे ही एक कार्यक्रम में जाने के लिए व एंट्री करती हैं तो उस दौरान जाते समय उनका पैर किसी चीज में फस गया। पैर फस ने से वो गिरने लगती है। लेकिन जैसे तैसे कर के अपने आप को बचा लेती है। उनकी इस चपलता और संयम को देख फैंस तो काफी तारीफ कर रहे हैं।

View this post on Instagram

A post shared by mon (@imouniroy)

ये भी पढ़े : शानदार लुक और धमाकेदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुई TVS Apache RTR 160 4V बाइक

Mouni Roy Oops Moment यह घटना कैमरे में कैद हो गई

एक इवेंट में पहुंची थी मौनी रॉय व ब्लैक ड्रेस में नजर आई थीं। जिसमें उनका लुक बहुत जी शानदार और अधिक खूबसूरत लग रहा था। जैसी ही मौनी इवेंट वेन्यू में पहुंचीं तो पैपराजी ने उन्हें कैमरे में कैद कर लिया। लेकिन तभी उनके साथ वहा पर यह घटना घट गई।

मौनी रॉय गिरने से बाल-बाल बचीं

Mouni Roy Oops Moment मौनी का पैर अचानक वहां बिछे कालीन में फंस गया। जिससे वो काफी लड़खड़ा गई। और गिरते गिरते बची। मौनी ने अपनी सूझबूझ और संयम से खुद को संभाल लिया। ये नजारा कैमरे में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Rakshit Choudhary

Hey, it's me Rakshit Choudhary . I'm a Hindi content writer with over 4+ years of experience. I'm an expert in writing Hindi content on technology and automobiles for the RajasthanTimesNews blog.

For Feedback - rajasthantimesnews103@gmail.com

Related News

Leave a Comment