---Advertisement---

राजगढ़ सादुलपुर नगर पालिका क्षेत्र में अतिक्रमण हटाए जाने के लिए 23 जनवरी को प्रशासन एक्शन में नजर आया।

By
On:
Follow Us
Telegram Channel Join Now

राजगढ़ सादुलपुर नगर पालिका क्षेत्र में अतिक्रमण हटाए जाने तथा ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 23 जनवरी को प्रशासन एक्शन में नजर आया।

थानाधिकारी राजेश कुमार सिहाग पुलिस बल के साथ नगर पालिका पहुंचे जहां से अधिशासी अधिकारी राकेश अरोड़ा एवं स्टॉफ को लेकर पैदल ही निकल पड़े।

राजगढ़ सादुलपुर नगर पालिका क्षेत्र में अतिक्रमण हटाए

राजगढ़ सादुलपुर नगर पालिका क्षेत्र में अतिक्रमण हटाए
The administration was seen in action on January 23 to remove encroachment in the municipality area.

मुख्य बाजार घंटाघर से उन्होंने कार्यवाही आरंभ की और शुरुआत में समझाइश करते का दौर आरम्भ किया। मुख्य बाजार में घंटाघर के आसपास के व्यापारियों को समझाया कि वह दुकान के आगे का अतिक्रमण खुद हटा लें। दो दिन बाद यदि अतिक्रमण नहीं हटाए गए तो नगर पालिका के साथ मिलकर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी और मुकदमे भी दर्ज किए जाएंगे

इसके बाद पूरा दलबल अशोक मार्केट, मोहता मार्केट, रेलवे स्टेशन होते हुए नंद प्लाजा एवं बस स्टैंड पहुंचे। इन स्थानों पर भी अतिक्रमण करने वालों के साथ-साथ ट्रैफिक व्यवस्था बिगाड़ने वाले वाहनों को मौखिक समझाया तथा चेतावनी भी दी। थानाधिकारी सिहाग ने कहा कि अभी दो दिन समझाइश का दौर चलेगा और स्थिति को देखा जाएगा। उसके बाद में पुलिस प्रशासन व नगर पालिका सख्त कार्रवाई करेगी।

RajasthanTimesNews

इस दौरान सुभाष पार्क के पास पहुंचे अधिकारियों वाले लोगों ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर पुष्पांजलि करते हुए श्रद्धा सुमन भी अर्पित किए। इस अवसर पर आसपास के नागरिकों ने सुभाष पार्क की बदहाली का जिक्र करते हुए अधिशासी अधिकारी से इस ऐतिहासिक स्थल को दुरुस्त करवाए जाने का अनुरोध किया।

Rakshit Choudhary

Hey, it's me Rakshit Choudhary . I'm a Hindi content writer with over 4+ years of experience. I'm an expert in writing Hindi content on technology and automobiles for the RajasthanTimesNews blog.

For Feedback - rajasthantimesnews103@gmail.com

Leave a Comment