भारत में बहुत कई कंपनी मोबाइल बनती है पर बात जब Samsung की होती है तो बात कुछ और ही होता है | हाल ही में लौंच हुवा है Samsung का Galaxy A55 5G स्मार्टफ़ोन, जो एक मिड रेंज बजट के हिसाब में लौंच हुवा है, आइये जानते है इसके स्पेसिफिकेशन और प्राइस के बारे में |
Samsung Galaxy A55 5G Features and specifications
Dispaly
Samsung Galaxy A55 5G Smartphone 2340×1080 पिक्सल रेज़ोल्यूशन की डिस्प्ले के साथ में आता है जो 6.6 इंच का Full HD+ display साथ में आता है। 5g smartphone में सुपर AMOLED इनफिनिटी-O HDR डिस्प्ले जिसमें आप को 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट में देखने को मिलता है। डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए इस स्मार्टफोन में कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस+ के साथ में नजर आता है। और ये 5g smartphone फोन Android 14 पर बेस्ड OneUI 6.1 पर चलता है। इस स्मार्टफोन को 32MP Selfie Cameras Collity के साथ लॉन्च किया है Samsung Galaxy A55 5G Smartphone
Storage
सैमसंग गैलेक्सी A55 5G स्मार्टफोन की स्टोरेज के बारे में बात करे तो इस 5g smartphone में आपको 12जीबी रैम और 256 GB internal storage के साथ देखने को मिलता है। और फोन में Exynos 1480 चिपसेट भी दिया हुआ है।
Camera
सैमसंग गैलेक्सी A55 5G स्मार्टफोन के कैमरा की बात करे तो इस 5g स्मार्टफोन में आप को फोटोग्राफी के लिए इस में तीन कैमरे दिए हुऐ हैं 50 मेगापिक्सल का मेन लेंस जो और वही एक 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी बताया जा रहा।
Battery and Charger
इस स्मार्टफोन की बैट्री बैकअप की बात करे तो यह स्मार्टफोन आप को 5000mAh की बैटरी साथ में देखने को मिलेगा जो की 25वॉट जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ में आती है।
Samsung Galaxy A55 Price
Samsung Galaxy A55 5G Smartphone में आप को 8जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की रेंज बात करे तो इस की कीमत करीब 42,999 रुपये बताई जा रही। जो आप को इस 7 मई तक चलने वाली ये सेल में आप आराम से ले सकते हो।