Sadulpur News : सादुलपुर जांगिड़ परिवार ने सराहनीय पहल करते हुए अपनी बेटी को घोड़ी पर बिठाकर बिंदौरी निकाली है सत्यनारायण मंदिर के पास स्थित नवरत्न जांगिड़ समाज में बेटा-बेटी एक समान का संदेश देखकर घोड़ी पर बिटिया सिमरन जांगिड़ को बैठकर भेदभाव नहीं करने का संदेश दिया डीजे पर नाचते नजर आए


रिश्तेदारों ने भी बिटिया की बंदौरी में डीजे की मधुर सुस्वर लहरियो पर नाचते गाते उत्साह के साथ बिंदौरी निकाली आज के युग में बेटियां-बेटों से किसी भी कार्य में पीछे नहीं है
,