Sadulpur News : सादुलपुर: स्थानीय आशा देवी स्कूल में आज शैक्षणिक सत्र 2024-25 की वार्षिक परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया।
इस महत्वपूर्ण अवसर पर विद्यालय प्रांगण में भव्य पुरस्कार वितरण समारोह का भी आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों की वर्ष भर की कड़ी मेहनत और उत्कृष्ट प्रदर्शन को सम्मानित किया गया।समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्र के जाने-माने समाज सेवी श्री जोगेंद्र झाझडिया ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। वहीं, विशिष्ट अतिथि के रूप में समाज सेवी एवं शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले भामाशाह श्री नंदकुमार दाहिमा उपस्थित रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक रीति-रिवाज के अनुसार माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया।
Sadulpur News : वार्षिक परीक्षा परिणाम एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित
यह पवित्र कार्य मुख्य अतिथि श्री जोगेंद्र झाझडिया, विशिष्ट अतिथि श्री नंदकुमार दाहिमा, संस्था संरक्षिका श्रीमती आशा देवी पूनियाँ, संस्था अध्यक्ष श्री रामप्रताप पूनियों और संस्था निदेशक डॉ. कौशल पूनियाँ के कर-कमलों द्वारा संपन्न हुआ।इस अवसर पर अपने सारगर्भित संबोधन में संस्था निदेशक डॉ. कौशल पुनियाँ ने सभी उपस्थित विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि “आज का दिन विद्यार्थियों के लिए एक अत्यंत महत्वपूर्ण दिन है,

क्योंकि यह उनकी वर्ष भर की अथक परिश्रम और अटूट समर्पण का प्रतिफल है। आशा देवी स्कूल का हमेशा से यह ध्येय रहा है कि वह अपने विद्यार्थियों को न केवल शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट बनाए, बल्कि उन्हें नैतिक मूल्यों और सामाजिक दायित्वों के प्रति भी जागरूक और सशक्त नागरिक के रूप में विकसित करे। हमें इस बात का गर्व है कि हमारे विद्यालय ने सदैव गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर विशेष ध्यान केंद्रित किया है।

Sadulpur News
समारोह के मुख्य भाग में सभी कक्षाओं के विभिन्न वर्गों में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को मंच पर आमंत्रित कर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि के द्वारा इन प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए, जिससे उनका उत्साह और आत्मविश्वास कई गुना बढ़ गया।
विद्यालय की संरक्षिका श्रीमती आशा देवी पूनियाँ ने भी इस अवसर पर अपने प्रेरणादायक विचार व्यक्त किए। उन्होंने सभी सफल विद्यार्थियों को उनकी शानदार उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी। श्रीमती पूनियाँ ने शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए छात्रों को भविष्य में भी इसी लगन और मेहनत के साथ अपने लक्ष्यों की ओर अग्रसर रहने के लिए प्रेरित किया।विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विनोद कुमार ने भी विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
उन्होंने कहा कि यह परिणाम विद्यार्थियों के जीवन में एक नए और सफल अध्याय की शुरुआत है। उन्होंने शिक्षकों के समर्पण और अभिभावकों के सहयोग की भी सराहना की।इस गरिमामय कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधक श्री सुधनसिंह जड़िया, समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाएँ और बड़ी संख्या में विद्यार्थियों के अभिभावक उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर विद्यार्थियों की सफलता का जश्न मनाया और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
यह समारोह न केवल विद्यार्थियों के लिए एक यादगार पल बन गया, बल्कि विद्यालय परिवार के लिए भी एक ऐसा अवसर रहा जिसने सभी को नई ऊर्जा और प्रेरणा से भर दिया।