चिड़ावा (झुंझुनू)। चिड़ावा पंचायत समिति में बड़ा प्रशासनिक बदलाव हुआ है। प्रधान इंदिरा सिंह डूडी को बर्खास्त करने के बाद अब रोहिताश धांगड को चिड़ावा पंचायत समिति की जिम्मेदारी सौंपी गई है। धांगड ने किया। नवनियुक्त प्रधान रोहिताश धांगड के पदभार ग्रहण करने के बाद उनके समर्थकों ने मिठाई बांटकर खुशियां मनाई।
चिड़ावा पंचायत समिति के नए प्रधान बने रोहिताश धांगड, समर्थकों ने मनाया जश्न
बड़ी संख्या में उपस्थित समर्थकों ने उन्हें बधाई दी और उनके कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की। इस बदलाव के बाद चिड़ावा पंचायत समिति के विकास कार्यों और प्रशासनिक गतिविधियों को लेकर नई रणनीतियों की उम्मीद की जा रही है।
धांगड ने कहा कि वह पंचायत समिति के विकास और जनहित के लिए पूरी ईमानदारी से कार्य करेंगे। रोहिताश धांगड को प्रधान बनाए जाने पर ग्रामीणों और पंचायत समिति के सदस्यों ने खुशी जताई। पदभार ग्रहण समारोह के दौरान कार्यालय में उत्साहपूर्ण माहौल रहा।