Riya Chaudhary achieved 11th rank in ISS :शहर के नजदीकी गांव पीपली की लाडली बेटी सूरजगढ़ गांव की भांजी ने यूपीएससी द्वारा करवाई जाने वाली परीक्षा आईएसएस (भारतीय सांख्यिकीय सेवा) में पहले प्रयास में ही ऑल इंडिया में 11वीं रैंक हासिल करके अपने परिवार व गांव का नाम रोशन किया है।
Riya Chaudhary
रिया को आईएसएस बनते देखना उनके दादा का सपना था, रिया ने बताया कि मैने अपने दादा प्रताप सिह चौधरी का सपना पूरा किया है।
यह भी पढ़ें: भारतीय सेना के शौर्य एवं सम्मान में कल मनाया जाएगा प्रहार दिवस
रिया ने अपनी सफलता का श्रेय राज. पुलिस में कार्यरत पिता धर्मेंद्र चौधरी, माता बबीता (गृहणी), मामा ओमप्रकाश पूनियां व मामी सुषमा पूनियां, बुआ सुशीला सिंह (एच. एम), फूफा यशपाल सिंह (इंस्पेक्टर), बुआ सरोज सिंह, अपनी बुहा के बेटे इनकम टैक्स इंस्पेक्टर अंकुर चौधरी व बहन दिव्या को दिया है।
- राजगढ़ सादुलपुर नगर पालिका क्षेत्र में अतिक्रमण हटाए जाने के लिए 23 जनवरी को प्रशासन एक्शन में नजर आया।
- मिल गए सारे सबूत ! 2025 मेंसंभल हिंदुओं का नया तीर्थस्थल?
- Latest News Jhunjhunu: हेवल्स कंपनी की इलेक्ट्रिशियन-प्लंबर कार्यशाला हुई |
- नहीं रहे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, दिल्ली एम्स में ली अंतिम सांस
- चिड़ावा में राजेश दहिया के नेतृत्व में वीर बाल दिवस पर साहिबजादों के बलिदान को किया नमन चिङावा 2024