सादुलपुर राजगढ़ पुलिस ने गुरुवार को अवैध डोडा पोस्ट पाऊडर के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस से महानिदेशक बीकानेर एवं चूरू जिला एसपी जय यादव के निर्देशानुसार हरियाणा सीमा पर स्थित राजगढ़ थाना क्षेत्र में अवैध नशीले पदार्थों के खिलाफ अभियान जारी है।
उक्त अभियान के अंतर्गत थानाधिकारी राजेश कुमार सिहाग ने मय पुलिस दल के प्रतापगढ़ (राजस्थान) निवासी और वर्तमान में जींद (हरियाणा) रहने वाले अजय कुमार पुत्र ओमप्रकाश पटेल के कब्जे से 820 ग्राम डोडा पोस्त पाऊडर बरामद किया है।
इसी प्रकार पंजाब के चिनार (मानसा मंडी) निवासी रूप सिंह पुत्र सरजीत सिंह बाल्मीकि के कब्जे से 917 ग्राम अवैध डोड़ा पोस्त पाऊडर पकड़ा है। थानाधिकारी के नेतृत्व में उक्त कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह तथा सिपाही कुलदीप, धर्मपाल, संदीप, रवि कुमार और सुरेश कुमार शामिल रहे।