---Advertisement---

जयपुर में RLP आंदोलन से पहले राजस्थान सरकार ने हनुमान बेनीवाल की बढ़ाई सुरक्षा, जानें क्यों

By
On:
Follow Us

Hanuman Beniwal Security: जयपुर में होने वाले आज आंदोलन से पहले राजस्थान सरकार ने नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल की सुरक्षा को बढ़ा दिया है। उनके आवास पर भी क्विक रिस्पांस टीम के जवानों को किया है तैनात।

Hanuman Beniwal Security: जयपुर। नागौर के सांसद हनुमान जी बेनीवाल के नेतृत्व में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की तरफ से आज जयपुर में बड़े एक आंदोलन की शुरूआत की जा रही है। इससे पहले राजस्थान सरकार ने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो और नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल की सुरक्षा बढ़ा ही गई है।

आप को बता दे की सरकार को सेंट्रल इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) से एक इनपुट मिला है कि नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल की जान को खतरा बताया है। आप को बता दे की इस जानकारी के बाद से ही राजस्थान सरकार ने हनुमान बेनीवाल की सुरक्षा को बढ़ा दी गई है। पुलिस मुख्यालय ने शुक्रवार को ही बेनीवाल की सुरक्षा बढ़ाते हुए नागौर में उनके आवास पर क्विक रिस्पांस टीम के जवानों को तैनात करदिया है। साथ ही जयपुर स्थित उनके आवास पर भी रिव्यू के बाद में क्यूआरटी को तैनात कर दिया गया है।

हनुमान बेनीवाल

इसलिए बढ़ाई गई हनुमान बेनीवाल की सुरक्षा

हाल ही में आईबी ने सरकार को बताया कि नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल की जान को खतरा हो सकता है। कुछ बदमाशों से पूछताछ और तकनीकी जांच के बाद यह खबर सामने आई। मामला गंभीर देखकर पुलिस मुख्यालय ने तुरंत समीक्षा की और फौरन क्यूआरटी (त्वरित प्रतिक्रिया टीम) के जवान उनकी सुरक्षा में लगा दिए।

शहीद स्मारक पर आज अनिश्चिकालीन धरना

राजस्थान के बेरोजगार युवाओं के हक़ की लड़ाई लड़ते हुए हनुमान बेनीवाल आज जयपुर के शहीद स्मारक पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू करने जा रहे हैं। वे सुबह 11 बजे अपने जालूपुरा स्थित आवास से निकलकर शहीद स्मारक पहुंचेंगे। यहां वे SI भर्ती परीक्षा रद्द करवाने और युवाओं के अधिकारों की रक्षा की मांग को लेकर आंदोलन करेंगे।
आईबी की चेतावनी के बाद उनकी सुरक्षा भी और मजबूत कर दी गई है, इसलिए शहीद स्मारक पर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के खास इंतजाम रहेंगे।

हनुमान बेनीवाल कहा की -जनता के हितों को लेकर लड़ते रहेंगे

सांसद हनुमान बेनीवाल का कहना है कि वे लगातार भ्रष्टाचार और माफियाओं के खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं, इसी वजह से आईबी को उनके बारे में ऐसा इनपुट मिला होगा। उन्होंने साफ कहा कि वे जनता के हितों के लिए लड़ाई जारी रखेंगे। चाहे कैसी भी मुश्किलें आएं, उन्हें जनता के मुद्दों के लिए संघर्ष करने से कोई ताकत नहीं रोक सकती।

यह भी पढ़ें
Rajasthan Expressway : 650 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे राजस्थान की होजाये बलबले, इन जिलों से होकर निकलेगा देश का दुसरा सबसे बड़ी रोड

सादुलपुर में इन सड़को का होगा चौड़ाईकरण खर्च होंगे 45 करोड़ 31 लाख रुपए, अब इन गॉवो की होगी मौज

राजस्थान में अब केवल चार घंटे ही खुलेंगे स्कूल, इस टाइम होगी स्कूलों की छुट्टी

बुलेट की रफ्तार पकड़ी सोने ने, 10 दिन में सोने के दामों में 11 हजार का आय उछाल

Rakshit Choudhary

Hey, it's me Rakshit Choudhary . I'm a Hindi content writer with over 4+ years of experience. I'm an expert in writing Hindi content on technology and automobiles for the RajasthanTimesNews blog.

For Feedback - rajasthantimesnews103@gmail.com

Leave a Comment