---Advertisement---

रेलवे की मनमानी: सादुलपुर में बुकिंग सिस्टम कमजोर, यात्री होंगे परेशान

By
On:
Follow Us
Telegram Channel Join Now

राजगढ़ सादुलपुर जंक्शन पर अमृत भारत योजना के अंतर्गत हो रहे कार्य में विलंब भी हो रहा है तथा निर्माण कार्य में भी अनियमितताएं बरती गई है यानी मानदण्डों के अनुसार निर्माण कार्य नहीं हुआ है.

रेलवे की मनमानी

यह माना है 21 अप्रेल को हमारी चूरू लोकसभा क्षेत्र के युवा सांसद राहुल कस्वां ने जिन्होंने बताया कि इस बारे में उन्होंने समय-समय पर उच्च अधिकारियों को अवगत करवाते हुए कार्रवाई भी करवाई है।

उन्होंने यह भी बताया कि पिलानी रोड रेलवे ओवरब्रिज का कार्य अंतिम चरण में है और इस अप्रेल महीने के अंत तक आरओबी को विधिवत्त चालू करवा दिया जाएगा। निश्चित ही यह आरओबी एक बहुत बड़ी व ऐतिहासिक सौगात सांसद राहुल कस्वां की है।

 रेलवे की मनमानी , Rajasthan Times News
रेलवे की मनमानी

सादुलपुर जंक्शन पर बढ़ रहे ट्रेनों के आवागमन व यात्री भार के बावजूद रेल विभाग यहां की बुकिंग सिस्टम को कमजोर करने जैसी कार्रवाई कर रहा है

पीआरएस पोस्ट को खत्म किया जा रहा है और बुकिंग स्टाफ को भी कम किया जा रहा है। इससे आने वाले समय में यात्रियों का गंभीर समस्या का सामना करना पड़ेगा तथा तत्काल टिकट के बनने के तो चांस ही नहीं के बराबर रह जाएंगे।

इस बारे में भी सांसद को अवगत करवाया गया और उन्होंने इस बारे में कार्यवाही करने की बात कही है। कस्वां ने यह विश्वास दिलाया है कि यात्रियों की सुविधाओं के लिए वह निरंतर सक्रिय हैं और रहेंगे।

Rakshit Choudhary

Hey, it's me Rakshit Choudhary . I'm a Hindi content writer with over 4+ years of experience. I'm an expert in writing Hindi content on technology and automobiles for the RajasthanTimesNews blog.

For Feedback - rajasthantimesnews103@gmail.com

Leave a Comment