राजगढ़ सादुलपुर जंक्शन पर अमृत भारत योजना के अंतर्गत हो रहे कार्य में विलंब भी हो रहा है तथा निर्माण कार्य में भी अनियमितताएं बरती गई है यानी मानदण्डों के अनुसार निर्माण कार्य नहीं हुआ है.
रेलवे की मनमानी
यह माना है 21 अप्रेल को हमारी चूरू लोकसभा क्षेत्र के युवा सांसद राहुल कस्वां ने जिन्होंने बताया कि इस बारे में उन्होंने समय-समय पर उच्च अधिकारियों को अवगत करवाते हुए कार्रवाई भी करवाई है।
उन्होंने यह भी बताया कि पिलानी रोड रेलवे ओवरब्रिज का कार्य अंतिम चरण में है और इस अप्रेल महीने के अंत तक आरओबी को विधिवत्त चालू करवा दिया जाएगा। निश्चित ही यह आरओबी एक बहुत बड़ी व ऐतिहासिक सौगात सांसद राहुल कस्वां की है।

सादुलपुर जंक्शन पर बढ़ रहे ट्रेनों के आवागमन व यात्री भार के बावजूद रेल विभाग यहां की बुकिंग सिस्टम को कमजोर करने जैसी कार्रवाई कर रहा है
पीआरएस पोस्ट को खत्म किया जा रहा है और बुकिंग स्टाफ को भी कम किया जा रहा है। इससे आने वाले समय में यात्रियों का गंभीर समस्या का सामना करना पड़ेगा तथा तत्काल टिकट के बनने के तो चांस ही नहीं के बराबर रह जाएंगे।
इस बारे में भी सांसद को अवगत करवाया गया और उन्होंने इस बारे में कार्यवाही करने की बात कही है। कस्वां ने यह विश्वास दिलाया है कि यात्रियों की सुविधाओं के लिए वह निरंतर सक्रिय हैं और रहेंगे।
- Rajasthan Times News राजलदेसर दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफतार
- School Time Change New Update : राजस्थान स्कूलो के समय में फिर हुआ बदलाव, नए आदेश हुए जारी
- बीकानेर:फिर बदला स्कूलों का समय, अब ये रहेगा समय
- राजस्थान विधानसभा में केरल विधान सभा: वरिष्ठ नागरिक कल्याण पर अध्ययन और नवाचार की पहल
- Rajasthan News: केंद्र से मिला राजस्थान को बड़ा तोहफा, 2 नेशनल हाईवे से इन जिलों की होगी मौज