सादुलपुरः- राजगढ़ खेमाणा रोड़ स्थित आशा देवी विद्यालय में शनिवार को चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ । चित्रकला प्रतियोगिता में कक्षा 3 से 11 तक के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों ने दिये गये विषय पर भिन्न भिन्न प्रकार के सृजनात्मक चित्र बनाकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। निदेशक डॉ. कौशल पूनियां ने बताया की छोटे- छोटे बच्चों में उनकी प्रतिभा को धरातल पर लाने का यह बहुत ही अच्छा तरीका है।
सरंक्षिका आशा देवी पूनियां ने बताया कि इस प्रकार की प्रतियोगिता से विद्यार्थी अपने मूल-भाव को स्पष्ट कर पाते हैं।
विद्यालय प्राचार्य विनोद कुमार ने बताया कि इस प्रकार की प्रतियागिता बच्चों के सर्वागीण विकास में महत्वपूर्ण भुमिका निभाती है, तथा सभी भाग लेने वाले विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ प्रेषित की। इस मौके पर विद्यालय के प्रबन्धक सुधन सिंह जड़िया, शिक्षक धर्मेन्द्र शर्मा, राहुल शर्मा, प्रमोद शर्मा, अंकित चंगिल, मधु पारीक, करूणा पारीक, अयुब राणा, साजिद खोखर एवं समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहें।