Opration Sindoor: पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को दिया करारा जवाब। भारतीय सेना ने PoK में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर एयरस्ट्राइक की। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत नौ स्थानों को निशाना बनाया गया। पाकिस्तान का कहना है कि इस हमले में 3 मौत और 12 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

ऑपरेशन सिंदूर ?
भारत द्वारा इस एयरस्ट्राइक के बाद रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का मकसद सिर्फ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाना था। इस हमले का पड़ोसी देश से झगड़े का मकसद नहीं है।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद, भारत सरकार ने जवाब में मंगलवार देर रात भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की। भारत की इस जवाबी कार्रवाई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का नाम दिया गया है।
भारत ने मंगलवार रात को पाकिस्तान और पीओके में नौ जगहों पर हमला किया, जहां उसके खिलाफ हमले की योजना बनाई गई थी। पाकिस्तान ने बताया कि शुरुआती आकलन के अनुसार कम से कम तीन लोग मारे गए और 12 घायल हुए हैं।
OnePlus Nord CE4 5G पर अबमिलेगा ₹2000 का ऑफर, 50MP कैमरा और 5,500mAh बैटरी के साथ बंपर भारी ऑफर भी