इस वक्त की बड़ी खबर jhujhunnu के pilani से है pilani में देर रात 9:30 बजे भीषण सड़क हादसा हो गया घटना राजगढ़ रोड की है pilani की साबू कॉलेज से आगे निशांत इलेक्ट्रॉनिक्स के सामने यह हादसा हुआ है मिली जानकारी के अनुसार एक टेंट हाउस की पिकअप गाड़ी लोडेड सामान को खाली करके pilani बस स्टैंड के सामने से आ रही थी वहीं भुसे से भरा ट्रक साबू कॉलेज की तरफ से आया बताया जा रहा है निशांत इलेक्ट्रॉनिक्स के सामने जैसे ही पिकअप गाड़ी साइड से निकलने का प्रयास कर रही थी तो गाड़ी अनियंत्रित होकर ट्रॉली के पिछले हिस्से में जा घुसी इस घटना में पिकअप गाड़ी का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया वहीं इस पिकअप में तीन लोग सवार थे टक्कर इतनी भीषण हुई कि पिकअप गाड़ी का पीछे का डाला टूटकर अलग हो गया इस गाड़ी में सिनेमा हॉल के पास निवासी राजेश झेरली निवासी सुनील और धीवा निवासी मनोज घायल हो गए घटना स्थल पर मौजूद मनीष चोटिया अन्य लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया घटना में राजेश के पैरों में गंभीर चोट आई है तीनों घायलों को पिलानी के निजी अस्पताल में ले जाया गया है जहां उनका इलाज जारी है घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का जायजा jhujhunnखबरें
यह भी पढ़े REET 2025 Notification: Apply Now for Rajasthan Teacher Eligibility Test – Key Details Inside!