निजी विद्यालयों की मनमानी के खिलाफ झुंझुनूं कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन। शिक्षा विभाग द्वारा निजी विद्यालयों को 25 दिसंबर 2024 से 5 जनवरी 2025 तक अवकाश रखने के आदेश जारी किए गए थे। इसके बावजूद कई निजी विद्यालय मनमानी करते हुए आदेश का उल्लंघन कर रहे हैं। ग्राम सारी में स्थित एक निजी विद्यालय में बच्चों को नियमित कक्षाओं के लिए बुलाया जा रहा है,
जिससे विद्यार्थियों और अभिभावकों में रोष है। इस मामले में स्थानीय अभिभावकों ने विरोध दर्ज करवाया और इसकी शिकायत जिला कलेक्टर व सीबीईओ को दी। शिकायत में कैलाश महाराज सारी ने बताया कि विद्यालय प्रशासन ने सरकारी आदेशों की अवहेलना की है। अभिभावकों ने प्रशासन से मांग की कि इस पर तुरंत कार्रवाई की जाए, ताकि बच्चों और अभिभावकों को राहत मिल सके। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से कैलाश महाराज सारी व ग्राम सारी के अभिभावक, और अन्य ग्रामीण शामिल थे।