Manish Sharma Rajasthan Times News Jhunjhunu चिड़ावा | शहर की सूरजगढ़ रोड स्थित नवीन मार्बल्स के नवस्थापित अत्याधुनिक शोरूम नवीन बिल्ड मार्ट पर हेवल्स कंपनी की कार्यशाला हुई।
इसमें क्षेत्र के इलेक्ट्रिशियन, प्लंबर्स एवं कांट्रेक्टर्स ने बड़ी संख्या में भाग लिया। कार्यशाला में कंपनी प्रतिनिधि अभिषेक शर्मा, आदित्य, मुकेशसिंह, आशीष पिलानिया एवं दिवाकर ने हेवल्स प्रोडक्ट्स और उनकी खूबियां बताईं। कंपनी प्रतिनिधियों ने बताया कि हेवल्स इलेक्ट्रिक उपकरण फैन, स्विच, एमसीबी, पंप, लाइट्स के साथ अब इलेक्ट्रॉनिक सामान एसी, फ्रिज, कूलर, टीवी, वॉशिंग मशीन भी बना रही है।
हेवल्स कंपनी की इलेक्ट्रिशियन-प्लंबर कार्यशाला हुई
उन्होंने इलेक्ट्रिशियन, प्लंबर्स एवं कांट्रेक्टर्स को डुप्लीकेसी से बचने के लिए कंपनी के अधिकृत शोरूम से ही ग्लैक्सी प्रोडक्ट खरीदने की सलाह दी। नवीन बिल्ड मार्ट शोरूम के संचालक महेंद्र धनखड़ व युवा व्यवसायी संदीप ओला ने अपने प्रतिष्ठान पर ग्राहकों को पूर्णतः विश्वसनीय व्यावसायिक सेवा देने की प्रतिबद्धता जताई।