---Advertisement---

Haryana : लाडो लक्ष्‍मी योजना के 2100 रुपये आ सकते जल्‍द हैं खाते में, जल्द ही PPP में करा लें ये काम

By
Last updated:
Follow Us
Telegram Channel Join Now

हर‍ियाणा में लाडो लक्ष्‍मी योजना को लेकर एक लेटेस्‍ट अपडेट आई है सामने। राज्‍य सरकार जल्‍द से जल्‍द ही पात्र म‍ह‍िलाओं के खाते में भेजना चाहती है 2100 रुपये, लेक‍िन कुछ बातों पर फंसा है पेंच। माना ये भी जा रहा है क‍ि जल्‍द ही इसे को सुलझाकर के पैसा ट्रांसफर करने की प्रक्र‍िया को कर दिया जाएगा शुरू।

लाडो लक्ष्‍मी योजना | लाडो लक्ष्‍मी योजना 2025

Lado Lakshmi Yojana : हरियाणा में बजट में ऐलान के बाद से ही महिलाओं में लाडो लक्ष्मी योजना के अनुसार हर महीने खाते में आने वाले 2100 रुपये को लेकर के इंतजार बना हुआ है। लेकिन अभी तक महिलाओं इंतजार खत्म नहीं हुआ है। लाडो लक्ष्मी योजना को लेकर एक नई अपडेट मिली है जानकारी मिली है कि राज्य सरकार इस योजना को जल्द से जल्द शुरू करने पर काम पर जुटी हुई है। अधिकारी रोज इसके फॉर्मेट को तैयार करने में लगे हुए हैं और जैसे ही यह काम पूरा होजाएगा, इसे लेकर आधिकारिक घोषणा भी कर दी जाएगी।

लाडो लक्ष्मी योजना हरियाणा में जरूरतमंद व गरीब महिलाओं के लिए है और यही भी माना जा रहा है कि जो गरीबी रेखा से नीचे आने वाली महिलाओं को ही लाडो लक्ष्‍मी योजना योजना का फायदा मिलने वाला है। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इस योजना (लाडो लक्ष्‍मी योजना)को लेकर बजट में इसके लिए 5000 करोड़ रुपये का बजट घोषित कर दिया है। लेकिन अभी तक इसका आधिकारिक तौर पर इस का खाका तैयार नहीं हुआ है। जानकारी के अनुसार हरियाणा के मुख्यमंत्री इस योजना को जल्द से जल्द शुरू करना चाहते हैं क्योंकि विपक्ष इस को मुद्दा बनाना चाह रहा है।

लाडो लक्ष्‍मी योजना , | लाडो लक्ष्‍मी योजना 2025,Lado Lakshmi Yojana

आखिर कहां फंसा हुआ है पेंच

दरअसल इस योजना को लागू करने को लेकर एक पेंच फंसा हुआ है। यह तो तय है कि इस योजना का लाभ सिर्फ़ जरूरतमंद व गरीब महिलाओं को ही मिलेगा। परन्तु महिलाओं की आय को कैसे किया जाए कैलकुलेट। अगर बीपीएल कार्ड के आधार पर माना जाता है तो हरियाणा में सालाना आय 1.80 की लिमिट है। अब अधिकारियों में इस बात को लेकर चल रही है चर्चा कि लाडो लक्ष्मी योजना के लिए सिर्फ महिला की वार्षिक आय के आधार को माना जाए या फिर दोनों की यानी कि पति और पत्नी दोनों की आय को मिलाकर के 3 लाख वार्षिक आय वालों को ही इस योजना का लाभ दिया जाए।

Rajasthan : फसल बीमा ने चूरू,बीकानेर समेत इन जिलों के किसान हुए मालामाल, 260 करोड़ का मिला मुआवजा

आप जरूर कर लें ये काम

लाडो लक्ष्मी योजना की पात्रता को लेकर जो भी अधिकारी फैसला लेंगे, उसका घोषणा तो जल्द ही करदी जाएगी। फिलहाल उससे पहले आप ये एक काम जरूर कर लें ताकि इस योजना में आप पात्रता की शर्त को पूरा करती हैं तो पैसा तकनीकी कोई भी दिक्कतों में न फंस कर रह जाएं। अगर आप भी बीपीएल कैटेगरी से आते हो तो आप अपने परिवार पहचान पत्र (PPP) में महिला सदस्य की फैमिली आईडी में आधार से जुड़े बैंक अकाउंट से लिंक करा लें। इस काम को क्रिड पंचायत लेवल ऑपरेटर (CPLO) के द्वारा से हो रहा है। इसके अलावा भी अगर आप का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक नहीं है तो इस को भी जल्दी लिंक करवा लें।

फैमिली आईडी में चेक करलें उम्र | लाडो लक्ष्‍मी योजना

इसके अलावा यह भी जरूर चेक कर लें कि कहीं आपके परिवार पहचान पत्र में लाडो लक्ष्मी योजना इस योजना की पात्र महिला की उम्र कही गलत तो नहीं है। लाडो लक्ष्मी योजना का लाभ सिर्फ 18 से लेकर के 59 साल की महिलाओं को ही दिया जाएंगा। 60 साल या इस से अधिक उम्र की महिलाओं को वृद्धावस्था पेंशन के दायरे में ही रखा जाएगा। अगर आपको लगता है कि पीपीपी में आपकी सही नहीं और गलत है तो इसका नुकसान आप को ये होगा कि लाडो लक्ष्मी योजना 2025 के जो 2100 रुपये आयेंगे आप उन को गंवा देगे और आप को ये रुपये नहीं मिलेगे तो तुरंत ही आप इस को ठीक करा लें।

आप खुद ही मोबाइल से मेरा परिवार पोर्टल पर जाकर के ऑनलाइन खुद से भी इसे को ठीक कर सकते हैं या अपने पास के सीएससी केंद्र पर भी जाकर इसे को आसानी से ठीक करा सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको अपनी उम्र सही साबित करने वाले पहचान पत्र की भी जरूरत पड़ेगी।

लाडो लक्ष्‍मी योजना ,Rajasthan Times News
Join now For latest Updates लाडो लक्ष्मी योजना,लाडो लक्ष्‍मी योजना latest Updets 2025,लाडो लक्ष्‍मी योजना List

Rakshit Choudhary

Hey, it's me Rakshit Choudhary . I'm a Hindi content writer with over 4+ years of experience. I'm an expert in writing Hindi content on technology and automobiles for the RajasthanTimesNews blog.

For Feedback - rajasthantimesnews103@gmail.com

Leave a Comment