---Advertisement---

हरियाणा में फिर से बदला बिजली सप्लाई टाइम टेबल, अब दिन और रात में इस हिसाब से आएगी लाइट 2025

By
On:
Follow Us
Telegram Channel Join Now

हरियाणा में इस बार रिकॉर्ड तोड़ और बहुत जायद गर्मी पड़ रही है। सुभे के टाइम में बिजली की सप्लाई में कमी की गई है। इन दो महीनों में मार्च औऱ अप्रैल में गेहूं की कटाई शुरू हो जाती है। बिजली विभाग ने एक नया शेडयूल जारी कर दिया है।

Rajasthan Times News
हरियाणा में फिर से बदला बिजली सप्लाई टाइम टेबल, अब दिन और रात में इस हिसाब से आएगी लाइट 2025

Haryana Electricty New Time Table : हरियाणा में गर्मी के इस मौसम में एक बार फिर से बिजली की सप्लाई पोजीशन का समय बदल दिया गया है। आप को बता दे की हरियाणा में ग्रामीण इलाकों में गेहूं की कटाई के चलते हुऐ अभी दिन के समय में सप्लाई बंद रखनी पड़ती है। ताकि आगजनी जैसे मामले न हो सके।

कल ऐसा ही एक मामला हरियाणा के सिरसा जिले में ही देखा गया था जहाँ पर करीब 700 एकड़ तक में गेहूं की फसल आग की चपटे की वजह से नष्ट हो गई थी। लोगों के लिए जरूरी खबर आई है।

हरियाणा में इस बार रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ रही है। सूबे में बिजली की सप्लाई में कमी की गई है। इन दो महीनों मार्च औऱ अप्रैल में गेहूं की कटाई शुरू होती है। बिजली निगम ने नया शेडयूल जारी किया है।

यह भी पढ़े : Rajasthan : फसल बीमा ने चूरू,बीकानेर समेत इन जिलों के किसान हुए मालामाल, 260 करोड़ का मिला मुआवजा

बिजली सप्लाई टाइम टेबल | अब हरियाणा में इस हिसब से आएगी दिन और रात में आएगी सप्लाई

जानकारी के अनुसार, बिजली आने-जाने का एक टाइमटेबल इस प्रकार है:

समयबिजली की स्थिति
शाम 7:00 बजे – सुबह 6:30 बजे🔌 बिजली रहेगी
सुबह 6:30 बजे – दोपहर 12:00 बजेबिजली बंद
दोपहर 12:00 बजे – शाम 4:30 बजे🔌 बिजली रहेगी
शाम 4:30 बजे – शाम 7:00 बजेबिजली बंद

जारी आदेश देखें 

बिजली सप्लाई टाइम टेबल

हरियाणा में फिर से बदला बिजली सप्लाई टाइम टेबल, अब दिन और रात में इस हिसाब से आएगी लाइट

Rakshit Choudhary

Hey, it's me Rakshit Choudhary . I'm a Hindi content writer with over 4+ years of experience. I'm an expert in writing Hindi content on technology and automobiles for the RajasthanTimesNews blog.

For Feedback - rajasthantimesnews103@gmail.com

Leave a Comment