Amritsar-Jamnagar Expressway: पुरे देशभर के राज्यों को एक दूसरे से जोड़ने वाली ये भारतमाला योजना में अब एक और नया अध्याय को जोड़ने की होरही तैयारी है |
Amritsar-Jamnagar Expressway: चूरू। देशभर के राज्यों को एक दूसरे सड़क मार्ग से जोड़ने वाली भारतमाला योजना में अब एक और नया अध्याय को जोड़ने के लिए तैयारियां चल रही है। अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस-वे से राजस्थान के चूरू जिले को भी जोड़ने की तैयारी है ऐसे में यह सिक्स लेन एक्सप्रेस-वे राजस्थान के करीब 6 जिलों से होकर जायगा। इस एक्सप्रेसवे बनने से बीकानेर संभाग उत्तरी और मध्य भारत इस से सीधा जुड़ जाएगा।

Amritsar-Jamnagar Expressway
आप को बता दे की जानकारी के अनुसार अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस-वे चूरू जिले के अलावा भी राजस्थान में कई जिलों से निकलेगा जैसे की हनुमानगढ़, बीकानेर, जोधपुर, बाड़मेर और जालौर जिले से होकर के निकलेगा। जानकारी के अनुसार इस एक्सप्रेसवे का साल के अंत तक लगभग काम पूरा हो जाएगा। तक़रीबन 917 किलोमीटर लंबा और 6 लेन अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस-वे राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, और गुजरात राज्य को जोड़ेगा।
चूरू जिले से दूसरे राज्यों के लिए आसान होगी कनेक्टिविटी
Amritsar-Jamnagar Expressway : अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस-वे राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले होकर के संगरिया टाउन से होकर प्रवेश करेगा, जो की बीकानेर संभाग को जोड़ते हुए जालौर जिले की तरफ सांचौर टाउन से होकर के निकलेगा। चूरू जिला इसी एक्सप्रेस-वे के मार्ग में है, इसलिए मरुस्थल के प्रवेश द्वार चूरू जिले से भी यह जुड जायगा । इससे चूरू जिले की देश के कई राज्यों से बेहतर और अच्छी कनेक्टिविटी होगी।
ट्रांसपोर्टेशन के क्षेत्र समते पर्यटन की दृष्टि से होगा लाभ
इस एक्सप्रेस-वे से चूरू जिले का उद्योग और व्यापार को कई तरके से देश की बड़ी बड़ी मण्डियों से सीधे और आसानी से जुड़ने की सुविधा भी होगी और ट्रांसपोर्टेशन के क्षेत्र सहित और पर्यटन की दृष्टि से मिलेगा लाभ। अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस-वे लगभग 650 किलोमीटर रेगिस्तान के मार्ग से गुजरेगा। भारत माला प्रोजेक्ट के तहत निर्मित होने वाले इस एक्सप्रेस-वे से थळी अंचल का जुड़ाव होगा तो पंजाब तक जाने में लगने वाला जो समय है उस की बचत होगी।
राजेंद्र राठौड़ बोले-यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि
इस संबंध में राजस्थान के विधानसभा में पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र जी राठौड़ ने कहा है कि देशभर के राज्यों को एक दूसरे से जोड़ने वाली भारतमाला परियोजना के अंतर्गत बन रहा जो Amritsar-Jamnagar Expressway है अब चूरू जिले को भी जोड़ेगा जो की अछि बात है और इस क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
यह भी पढ़ें :- राजस्थान सोलर सब्सिडी योजना 2025 : किसानों को 60% तक मिलेगा अनुदान, ऐसे करें सकते है आवेदन
- Rajasthan Times News राजलदेसर दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफतार
- School Time Change New Update : राजस्थान स्कूलो के समय में फिर हुआ बदलाव, नए आदेश हुए जारी
- बीकानेर:फिर बदला स्कूलों का समय, अब ये रहेगा समय
- राजस्थान विधानसभा में केरल विधान सभा: वरिष्ठ नागरिक कल्याण पर अध्ययन और नवाचार की पहल
- Rajasthan News: केंद्र से मिला राजस्थान को बड़ा तोहफा, 2 नेशनल हाईवे से इन जिलों की होगी मौज