फिर बदला स्कूलों का समय
बिछले आदेश में किया गया है संशोधन
बीकानेर, 23 अप्रैल। जिले में भीषण गर्मी, लू (हीट वेव) को देखते हुए जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्रीमती नम्रता वृष्णि ने पूर्व में जारी आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए जिले के समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय स्कूलों के कक्षा प्री-पाइमरी से आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए सत्रांत तक विद्यालय का समय प्रातः 7.30 से प्रातः 12.30 बजे तक किया है।

आदेशानुसार समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय स्कूलों की कक्षा 9 से 12 तक के छात्र-छात्राओं का समय पूर्ववत रहेगा। समस्त स्टाफ और संचालित अन्य परीक्षाओं का समय भी यथावत रहेगा।
यह भी पढ़ें :- राजस्थान सोलर सब्सिडी योजना 2025 : किसानों को 60% तक मिलेगा अनुदान, ऐसे करें सकते है आवेदन
इस आदेश की अवहेलना करने वाले राजकीय अथवा गैर राजकीय स्कूलों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उल्लेखनीय है कि पूर्व में प्री-प्राइमरी से आठवीं तक के विद्यार्थियों का स्कूल समय प्रातः 7 से ग्यारह बजे तक किया गया था, जिसमें आंशिक संशोधन किया गया है।