सादुलपुर न्यूज़ : मिली जानकारी के मुताबिक राजगढ़ शहर के मोहता चौक से अग्रसेन भवन की ओर जाने वाले मार्ग पर भवन का निर्माण कार्य चल रहा था। जहां 3 मई को सुबह एक व्यक्ति अचेत अवस्था में पड़ा मिला।जब उसे संभाला गया तो उसकी सांसे चल रही थी। बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति बिहार का रहने वाला है जिसका नाम रमेश था।
सादुलपुर न्यूज़
जो हिसार के किसी ठेकेदार के अधीन काम करता था । आशंका बताई जा रही है कि शायद रात को रमेश उपर से नीचे गिर गया हो, क्योंकि उसके शरीर पर गिरने जैसी छोटे भी पाई गई है। रमेश को ऐसी हालत में देख कर मोहल्ले वालों ने पुलिस सूचना दी साथ ही मकान निर्माता को भी सूचना पहुंचाई गई।
Rajasthan News : किसानों की हुई मौज, नीलाम हुई जमीन मिलेगी वापस सरकार का फैसला
पुलिस ने आकर लोगों की सहायता से रमेश के शव को निकाला तथा शव को राजकीय उप जिला स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में भिजवा दिया। मिली खबर के अनुसार हिसार से ठेकेदार भी यहां पहुंचे । अभी आगामी पुलिस कार्यवाही हो रही है।