---Advertisement---

Haryana News: हरियाणा के इस शहर से दौड़ेंगे 400 नई इलेक्ट्रिक बसें

By
On:
Follow Us
Telegram Channel Join Now

गुड़गांव के विकास के लिए 3034 करोड़ रुपए की बड़ी मंजूरीआज हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुड़गांव के विकास के लिए 3034 करोड़ रुपए का बजट पास कर दिया। ये फैसला गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (GMDA) की बैठक में लिया गया।

Amritsar-Jamnagar Expressway

मुख्यमंत्री ने साफ कहा कि गुड़गांव को और बेहतर बनाने के लिए जो भी ज़रूरी काम हैं, उन्हें जल्दी और अच्छे तरीके से पूरा किया जाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सारे विकास काम तेज़ी से किए जाएं, ताकि लोगों को ज्यादा से ज्यादा सहूलियत मिल सके।इस बजट से आने वाले समय में शहर में सड़कें, सीवरेज, पानी, ट्रैफिक और दूसरी सुविधाएं सुधारी जाएंगी। सरकार का फोकस है कि गुड़गांव को रहने और काम करने के लिए एक बेहतरीन शहर बनाया जाए।

School Time Change New Update : राजस्थान स्कूलो के समय में फिर हुआ बदलाव, नए आदेश हुए जारी

गुड़गांव में 400 नई इलेक्ट्रिक बसें आएंगी, सीएम ने दिए बड़े निर्देश

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा है कि गुड़गांव में ट्रैफिक सिस्टम को सुधारने और प्रदूषण को कम करने के लिए 400 नई इलेक्ट्रिक बसें लाई जाएंगी। इसके लिए पूरी योजना बन चुकी है। जब ये बसें सड़कों पर चलेंगी, तो शहर में प्रदूषण कम होगा और पर्यावरण को भी फायदा मिलेगा।

सीएम ने बताया कि आज गुड़गांव की कुछ सड़कों का उद्घाटन होना था, लेकिन जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई एक दुखद घटना के कारण उन्होंने कार्यक्रम रद्द कर दिया।

हालांकि, उन्होंने अधिकारियों को ये जरूर कहा कि जो सड़कें टूटी हुई हैं, उनकी मरम्मत तुरंत शुरू कर दी जाए, ताकि लोगों को आने-जाने में कोई दिक्कत न हो।इसके अलावा, बारिश में जलभराव की समस्या को हल करने के लिए सीएम ने लो-लाइन एरिया में ड्रेनेज सिस्टम बनाने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि इसके लिए एक पूरी प्लानिंग तैयार की जाए और काम जल्द शुरू हो। कुछ जगहों पर कोर्ट केस की वजह से ड्रेन बनाने का काम रुका हुआ है, तो सीएम ने इसके हल के लिए भी जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए।

Rakshit Choudhary

Hey, it's me Rakshit Choudhary . I'm a Hindi content writer with over 4+ years of experience. I'm an expert in writing Hindi content on technology and automobiles for the RajasthanTimesNews blog.

For Feedback - rajasthantimesnews103@gmail.com

Leave a Comment