चिड़ावा मे सात दिनों तक जिले के 40 से अधिक शहरों गांव में पहुंचाया बाबा का संदेश
चिड़ावा.परमहंस पं.गणेशनारायण बावलिया बाबा का दिव्य संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिये शहर के सनातन आश्रम स्थित परमहंस पीठ से शुरू हुई बावलिया बाबा की दिव्य सन्देश यात्रा का चिड़ावा में विधिवत समापन हुआ। यात्रा सात दिनों तक झुंझुनूं व नीमकाथाना जिले में प्रमुख शहरों और गांवों में पहुंची। जहां बाबा की आरती, मंगल पाठ, साहित्य वितरण व प्रवचन के कार्यक्रम हुए।
अंतिम दिन यात्रा चूड़ी अजीतगढ़ से चलकर नूआ, झुंझुनू, बगड़ से होते हुए शहर के पोद्दार पार्क स्थित सनातन आश्रम स्थित परमहंस पीठ पहुंची। यहां पर यात्रा संयोजक पं. प्रभुशरण तिवाड़ी के नेतृत्व में महाआरती हुई। इसके बाद जयकारों के मध्य बाबा का प्रसाद सभी में बांटा गया। इस दौरान तिवाड़ी ने कहा कि अघोरी सन्त बावलिया बाबा ने पीड़ित मानवता के कल्याण का मार्ग प्रशस्त किया।
उन्होंने संसार और ईश्वर के निराकार स्वरूप से दुनिया को अवगत कराया। ऐसे संतों के जीवन से मानव मात्र को प्रेरणा लेनी चाहिए। इस मौके पर पूर्व पार्षद मुकेश जलिंद्रा,समाजसेवी सुरेंद्र सैनी, सियाराम शास्त्री,राजेन्द्र सैन, सुरेश शेखावत, गिरधर गोपाल महमिया, दयाराम शर्मा, श्याम राणा, सुरेन्द्र डांगी, ग्यारसीलाल भारतीय, सत्यनारायण शर्मा, मातादीन महर्षि, अंजनी कुमार तिवाड़ी, श्याम राणा, विक्रम सिंह, विकास जांगिड़, रत्तिराम राजोतिया सहित कई लोग मौजूद रहे।