सादुलपुर हमीरवास गांव की एक छोटी सी ढाणी हरियाणा के दो बच्चों का जूनियर अकाउंटेंट पद पर चयन हुआ है। हरियाणा की ढाणी के बहुत ही शालीन एवं गरीब परिवार से जुड़े हुए दोनों बच्चे बचपन से ही पढ़ाई में होशियार थे और पूरी लगन के साथ अपनी मेहनत करते हुए जूनियर अकाउंटेंट की परीक्षा उत्तीर्ण की और घर वालों का परिवार वालों का नाम रोशन किया।
हमीरवास गांव के दो लड़कों का हुआ जूनियर अकाउंटेंट में सिलेक्शन।
सतानंद पुत्र शेर सिंह डिंडोरिया और पवन पुत्र देवकरण डिंडोरिया मैं इस उपलब्धि को हासिल किया है । पवन इससे पूर्व भारतीय वायु सेवा में कार्य कर चुका है ।इस मौके पर संपूर्ण गांव में खुशी की लहर है गांव के एवं परिवार के सुमेर सिंह, देवकरण शेर सिंह ,सोनू कुमार, सतपाल, नरेश कुमार ,विद्याधर, जगदेव नरेश सांगवान एवम सरपंच प्रतिनिधि विजेंद्र कुमार ने दोनों को बधाई दी। दोनों युवाओं ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने घरवालों को और माता-पिता को दिया।
ये भी पढ़ें
रोजगारी के खिलाफ 21 दिसंबर को युवा कांग्रेस द्वारा मुख्यमंत्री निवास घेराव के कार्यक्रम