WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
---Advertisement---

सादुलपूर, आशा देवी इन्टरनेशलन स्कूल के छात्र मोहित ख्यालिया IIT मुम्बई चयन हुआ

By
On:
Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

सादुलपूर, आशा देवी इन्टरनेशलन स्कूल के छात्र मोहित ख्यालिया पुत्र श्री प्रवेश ख्यालिया IIT मुम्बई (ब्रांच मैकेनिकल इंजी.) व प्रियांशु शर्मा पुत्र धर्मेन्द्र कुमार शर्मा का IIT मुम्बई (ब्रांच इंजीनियर फिजिक्स) में चयन होने पर जोगेन्द्र जी झाझड़िया ने अभिनंदन किया।निदेशक डॉ. कौशल पूनियाँ ने बताया कि दोनों छात्रों ने अनूठा इतिहास रचा है।

उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्होनें कहा कि ऐसे विद्यार्थियों से प्रेरणा लेकर अन्य छात्र छात्राएँ भी आगे बढ़ें।विद्यालय संरक्षिका आशा देवी पूनियाँ ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया तथा बताया कि कड़ी मेहनत व लगन का कोई विकल्प नहीं है, सतत पढ़ाई जरूरी है।

आशा देवी इन्टरनेशलन स्कूल के छात्र मोहित ख्यालिया IIT मुम्बई चयन हुआ

सादुलपूर, आशा देवी इन्टरनेशलन स्कूल के छात्र मोहित ख्यालिया IIT मुम्बई चयन हुआ
सादुलपूर, आशा देवी इन्टरनेशलन स्कूल के छात्र मोहित ख्यालिया IIT मुम्बई चयन हुआ

कोई भी छात्र नियमित सात से आठ घंटे पढ़ाई करके इस लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है।प्राचार्य विनोद कुमार व प्रबंधक सुधनसिंह जड़िया ने छात्रों का सम्मान करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पवन रेडु, धर्मेन्द्र शर्मा, प्रवेश ख्यालिया, प्रमोद शर्मा, राहुल शर्मा एवं समस्त विद्यालय के अध्यापक व अध्यापिकाएं मौजूद रहे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
For Feedback - rajasthantimesnews103@gmail.com

Related News

Leave a Comment