बगड़ – बख्तारपुरा के पास एक हादसा हो गया जिसमे एक बस पुलिए पर लटक गई, मिली जानकारी के अनुसार झुंझुनू डीपो की रोडवेज बस काटली नदी के पुलिए पर लटक गई, जिसके बाद दिल्ली जयपुर मार्ग घंटो बाधित रहा।
बगड़ के पास काटली नदी पर रोडवेज बस लटकी
घटना तब हुई जब एक स्कूली बच्चों से भरा टैम्पो सामने से आ रहा था जिसे बचाने के चक्कर में बस ड्राइवर ने बस का स्टेरिंग मोड़ दिया जिससे रोडवेज बस काटली नदी के पुलिया पर लटक गई. गनीमत यह रही की इस हादसे में कोई हता हत नहीं हुआ।
हालांकि जयपुर दिल्ली मार्ग काफ़ी देर बाधित रहा। घटना की सुचना पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुँचा वहां मौजूद लोगों की मदद से रास्ता सुचारु करवाया गया