---Advertisement---

jhujhunnu में पिकअप की टक्कर ,बाइक सवार दो युवकों की मौतः तीसरा घायल

By
On:
Follow Us

jhujhunnu के सोनासर से खारिया गाव में  रिश्तेदारी में जा रहे तीन बाइक सवार युवको को झुझुंनू के महारानी कॉलेज के पास सामने से आ रही पिकअप से भिडत हो गयी , जिससे एक युवक की उसी समय पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरे युवक ने अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया।तीसरे युवक का jhujhunnu के सरकारी बीडीके अस्पताल में इलाज चल रहा है।

घटना स्थल खारिया गाव में

मिली जानकारी के अनुसार स्टेट हाइवे पर खारिया गाव के बस स्टैंड से थोड़ा पहले jhujhunnu की तरफ जा रही पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार सोनासर के सुरेश (33) पुत्र मोहर सिंह की उसी समय पर ही मौत हो गई। वहीं अजय (22) पुत्र बनवारी लाल को झुझुंनू के बीडीके अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गयी।

जबकि जयसिंह (42) पुत्र हरपाल का बीडीके अस्पताल में इलाज चल रहा है।

तीनों बाइक सवार युवक सोनासर गांव के हैं।

तीनो युवक शादी समारोह में भाग लेने खारिया गाव जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार युवक पेट्रोल पंप की तरफ मुड़ रहे थे। उसी दौरान सामने से आ रही पिकअप से टकरा गए। पेट्रोल पंप पर बैठे सुनिल श्योराण, जब्बार खान व राकेश कुमार ने घटना स्थल पर पहुंचकर घायलों को बीडीके अस्पताल भिजवाया।

एसएचओ कैलाशचंद्र द्वारा मिली जानकारी से

एसएचओ कैलाशचंद्र द्वारा मिली जानकारी से मृतक सुरेश का शव उप जिला अस्पताल मलसीसर व अजय का शव बीडीके अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।

ये भी पढ़े :13 साल की विदेशी लड़की के साथ रेप:पेट दर्द होने पर घरवाले अस्पताल में ले गए; 5 महीने की प्रेग्नेंट निकली

Rakshit Choudhary

Hey, it's me Rakshit Choudhary . I'm a Hindi content writer with over 4+ years of experience. I'm an expert in writing Hindi content on technology and automobiles for the RajasthanTimesNews blog.

For Feedback - [email protected]

Leave a Comment