---Advertisement---

मंगलवार को सीरी पिलानी के प्रथम एवं पूर्व डायरेक्टर स्वर्गीय डॉ. अमरजीत सिंह की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया

By
Last updated:
Follow Us

सीरी पिलानी में मंगलवार को सीरी पिलानी के प्रथम एवं पूर्व डायरेक्टर स्वर्गीय डॉ. अमरजीत सिंह की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डॉ. कार्यक्रम के कॉऑर्डिनेटर मनीष मैथयु ने जानकारी देते हुए बताया डॉ. अमरजीत सिंह 1963 से 1984 तक डायरेक्ट के पद पर रहे।

मंगलवार को सीरी पिलानी के प्रथम एवं पूर्व डायरेक्टर स्वर्गीय डॉ. अमरजीत सिंह की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया

डॉ. सिंह ने इस दौरान अनेको रिसर्च में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। मंगलवार को उन्हें उनके 100 वें जन्मदिवस के दौरान उन्हें सीरी परिवार ने कष्य प्रतिमा स्थापित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

Jhujhunnu में चिता पर लेटा हुआ व्यक्ति हुआ जिंदा 4 घंटे पहले किया गया था मृत , 2 घंटे रखा डी फ्रीज़ में

इस अवसर पर सीरी पिलानी के पूर्व डायरेक्ट डॉ. चंद्रशेखर और वर्तमान डायरेक्ट डॉ. पी सी पंचारिया ने उनके अमूल्य योगदान पर प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम में डॉ. सिंह का पूरा परिवार अमेरिका से पिलानी पहुँचा… श्रीमती सिंह ने पिलानी परिवार का धन्यवाद ज्ञापित किया

Rakshit Choudhary

Hey, it's me Rakshit Choudhary . I'm a Hindi content writer with over 4+ years of experience. I'm an expert in writing Hindi content on technology and automobiles for the RajasthanTimesNews blog.

For Feedback - [email protected]

Leave a Comment