Pooja Kumari 26-11-2024 www.rajasthantimesnews.com
दुनिया में सबसे बड़ी गुफा का नाम सोन डुंग है। इस गुफा की ऊंचाई तक़रीबन 200 मीटर और इस की लंबाई 5 किमी बताई जाती है।
गुफा के अंदर हैं जंगल
आश्चर्य की बात तो यह है कि इस विशालकाये गुफा के अंदर घने जंगल भी है और कई सारी खाई मौजूद है। इस सोन डुंग गुफा में बहुत सारी भूमिगत नदियां भी बहती हैं।
बताया ये जाता है कि इस गुफा के अंदर तो कई बड़े-बड़े पहाड़ भी मौजूद हैं। सोन डुंग गुफा के अंदर जाना बहुत ही खतरनाक माना जाता है।
कई गुफाएं है अनदेखी
यहां ऐसी कई और गुफाएं भी मौजूद हैं जहां आज तक कोई भी नहीं पहुंच पाया है। कुछ गुफाओं तक तो पहुंचने के लिए लोगों को गाइड की ही मदद लेनी पड़ती है।