चिड़ावा शहर में विश्व हिंदू परिषद ने किया बैठक का आयोजन शहर की गौशाला रोड के पास स्थित नागरिक सम्मेलन सभागार में विश्व हिंदू परिषद द्वारा मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में संगठन की मजबूती के लिए अधिक से अधिक सत्संगों का संचालन करने, हिंदू समाज को जोड़ने के लिए गांव, ढाणी में सत्संग प्रारंभ करने और सभी सनातनी से आह्वान किया गया कि वे जाति बिरादरी का भेदभाव भूल करके सनातन धर्म की रक्षा के लिए एकजुट हो।
विश्व हिंदू परिषद ने किया बैठक का आयोजन
बैठक में आगामी 5 दिसंबर को होने वाली बांग्लादेशी हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में होने वाली रैली में अधिक से अधिक सनातनियों को जोड़ने का आवाहन किया गया। बैठक में वीएचपी जिला मंत्री विनोद जांगिड़, प्रखंड अध्यक्ष बुहाना नंदकिशोर शर्मा, खंड संयोजक सुल्ताना जयपाल भार्गव, प्रखंड अध्यक्ष चिड़ावा रमेश स्वामी, जिला धर्म प्रसारक सुभाष व्यास, जिला गौ सेवा संवर्धन से सुरेश कुमार स्वामी, प्रखंड सह मंत्री पिलानी शिवलाल, प्रखंड मंत्री पिलानी सुनील कुमार मित्तल, प्रखंड अध्यक्ष पिलानी सुरेश शर्मा, प्रखंड संयोजक चिड़ावा यमन वर्मा, धर्माचार्य संपर्क प्रमुख चिड़ावा सुनील सिद्धड़ मौजूद रहे।
- Rajasthan Anganwadi: छोटे बच्चों के लिए खुशखबरी – राजस्थान की 2000 आंगनबाड़ी होंगी हाईटेक
- Chana Bhav: बेसन मिलों की मांग ने चने के भाव उछाले, लेकिन तुवर दाल के दाम में आई गिरावट
- Railway 50000 Jobs: रेलवे में नौकरी पाने का शानदार मौका, 50,000 भर्तियां जारी, 9,000 को नियुक्ति पत्र मिल चुके
- Upi Smart Version: UPI का स्मार्ट वर्जन लॉन्च के लिए तैयार! स्मार्टवॉच और कार से होगा ट्रांजैक्शन
- Rajasthan : राजस्थान में खुशखबरी, इन परिवारों के खाते में आएंगे ₹21,000,जानें कौन-कौन हैं शामिल