चूरू जिले के दुद्वाखारा थाना के इलाके के गांव सहजूसर के पास गुरुवार दोपहर कैंपर और बाइक में आमने सामने से भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को कैंपर से सरकारी डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचाया गया। जहां बाइक सवार एक युवक को प्राथमिक इलाज के बाद उच्चतम सेंटर पर रेफर कर दिया गया।
कैंपर की टक्कर से दो बाइक सवार युवक घायल
परिवार के लोगों ने दी जानकारी
अस्पताल में घायल युवको के परिवार के लोगों ने बताया की खींवासर निवासी नीतिश कुमार सैनी (21) व विकास सैनी (21) गुरुवार को किसी काम से चूरू आये हुए थे। दोपहर के समय दोनों बाइक सवार युवक चुरू से लौटकर वापस गांव खींवासर जा रहे थे। इसी दौरान गांव सहजूसर के पास सामने से चली आ रही कैंपर से बाइक की भिड़ंत हो गई।
युवको की स्थिति
बाइक और कैपर की भिड़त में घायल नीतिश कुमार सैनी को लहूलुहान स्थिति में डीबी अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे की सूचना मिलने पर अस्पताल में घायल युवकों के परिवार वाले व रिश्तेदार भी पहुंच गये। घायल नीतिश कुमार सैनी की हालत गंभीर बनी हुई थी। घायल युवकों को इलाज के लिए अस्पताल के अन्य वार्डों से भी डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ इमरजेंसी वार्ड आये | और प्राथमिक इलाज किया |