राजगढ़ सादुलपुर के सांखू रोड पर स्थित दत्तात्रेय भगवान मंदिर में 15 दिसम्बर को दत्तात्रेय जयंती मनाई गई। महंतश्री जगदीश पूरी के सानिध्य में यह कार्यक्रम हुआ जिसमें हवन पूजन और वृक्षारोपण के साथ भंडारा भी हुआ।
इस अवसर पर महंत जगदीश पुरी ने कहा कि भगवान दत्तात्रेय ने हमें अहंकार को त्यागकर ज्ञान के माध्यम से जीवन को सफल बनाने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि जब पृथ्वी पर वृक्षों और जल की कमी नहीं थी। उस समय भी भविष्य की स्थिति को समझते हुए गुरु दत्तात्रेय ने जल संरक्षण और वृक्षारोपण का आह्वान करते हुए संदेश दिया था।
स्थानीय गायत्री परिवार के सदस्यों द्वारा पूजन अनुष्ठान यज्ञ करवाया गया।
इस आयोजन में स्थानीय गायत्री आश्रम परिवार के कार्यकर्ताओं सहित डॉ. रामावतार सोनी, डॉ. विनोद अग्रवाल, डॉ. रणसिंह खाती, स्पोर्ट्स काउंसिल आफ इंडिया के कोच नंदकुमार शर्मा,, एडवोकेट अनिरुद्ध पाटोदिया, उमेश शर्मा,शारदा देवी, पुष्पा देवी गोस्वामी, खिलाड़ी इशान्त पूरी, सरोज जैन आदि श्रद्धालु जन उपस्थित थे।