---Advertisement---

राजस्थान में बिजली उपभोक्ताओं को शानदार तोहफा, भजनलाल सरकार अब हर महीने इतनी यूनिट बिजली फ्री देगी

By
On:
Follow Us
Telegram Channel Join Now

प्रत्येक उपभोक्ता को 1 किलोवाट की क्षमता वाला सोलर पैनल लगाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। केंद्र सरकार पहले से ही 30 हजार रुपये सब्सिडी के रूप में देती आरही है और बाकी राशि राज्य सरकार के द्वारा वहन की जाएगी। Rajasthan electricty Bill Subcidy

Rajasthan FREE Electricty Update : राजस्थान में अब आमजन के लिए एक अच्छी खबर निकल कर सामने आ रही है। आप को बता दे की घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को 100 के बजाय अब 150 यूनिट मुफ्त में बिजली देने का फॉर्मूला लगभग तैयार ही है। इसे को पीएम सूर्य घर योजना के साथ जोड़ा जाना है।

राजस्थान में बिजली उपभोक्ताओं को शानदार तोहफा, भजनलाल सरकार अब हर महीने इतनी यूनिट बिजली फ्री देगी ,Rajasthan Times News

केंद्र सरकार सब्सिड़ी के रूप में देगी पैसे

आप को ज्यादा जानकरी के लिए बता दे की इसके तहत प्रत्येक उपभोक्ता को एक किलोवाट क्षमता वाले सोलर पैनल को लगाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। वर्तमान में, केंद्र सरकार द्वारा 30 हजार रुपये की सब्सिडी के रूप में देती आ रही है और बाकी बची शेष राशि अब राज्य सरकार के द्वारा वहन की जाएगी। Rajasthan electricty Bill Subcidy

ज्यादा जानकरी के लिए आप को बता दे की दो विकल्पों पर किया जा रहा है विचार। ऋण संबंधित उपभोक्ता के ही नाम पर लिया जाना चाहिए, लेकिन धन का भुगतान सरकार के द्वारा किया जाना चाहिए।

अन्य मामलों में, लागत को सीधे सरकार के द्वारा वहन की जाएगी। इसी संबंध में एक प्रस्ताव को वित्त विभाग को भेजा गया है। इस नए फॉर्मूले पर अंतिम मुहर वहीं पर लगाई जाएगी। इस नए फॉर्मूले में शामिल होने के लिए 1 अवधि को निर्धारित की जाएगी। और तब तक मौजूदा सब्सिडी ही जारी रहेगी।

छत पर जगह काम होने पर कैसे मिलेगा लाभ

Rajasthan electricty Bill Subcidy जिस उपभोक्ताओं के पास में छत पर जगह नहीं है, उनके लिए भी सौर पैनल लगाने की जगह भी समुदाय में उपलब्ध कराई जाएगी। इस के लिए जो पास में बिजली उप-स्टेशन पर पैनल लगाए जाएंगे।

यदि आप के पास जगह कम है या है ही नहीं है, तो सामुदायिक केंद्रों या अन्य स्थानों पर पैनल को लगाए जाएंगे। इस योजना के तहत तकरीबन 36 लाख घरेलू उपभोक्ता पंजीकृत नहीं हैं।

यह भी पढ़े : Rajasthan : फसल बीमा ने चूरू,बीकानेर समेत इन जिलों के किसान हुए मालामाल, 260 करोड़ का मिला मुआवजा

यह संभव है कि उन्हें फिलहाल मुफ्त में बिजली का लाभ न मिले। Rajasthan electricty Bill और आप की जानकारी के लिए बता दे की एक किलोवाट क्षमता वाले सोलर पैनल से हर दिन करीब 4 से 5 यूनिट बिजली का उत्पादन होता है। इस तरह एक माह में आप को अधिकतम 150 यूनिट बिजली मिलेगी।

राजस्थान में बिजली उपभोक्ताओं को शानदार तोहफा, भजनलाल सरकार अब हर महीने इतनी यूनिट बिजली फ्री देगी

Rakshit Choudhary

Hey, it's me Rakshit Choudhary . I'm a Hindi content writer with over 4+ years of experience. I'm an expert in writing Hindi content on technology and automobiles for the RajasthanTimesNews blog.

For Feedback - rajasthantimesnews103@gmail.com

Leave a Comment