REDMI ने आज लंबे समय के बाद दुनिया का पहला Snapdragon 4s Gen 2 प्रोसेसर वाला PHONE Redmi A4 5G भारत में LAUNCH कर दिया है। यह फ़ोन 8,499 रुपये से भी कम लागत पर आया है जो इसे Cheap Redmi Phone Under 10000 बनाता है। नए Redmi A4 5G मोबाइल में क्या खास जानकारी है इसकी पूरी जानकारी आप आगे पढ़ सकते हैं।
Redmi A4 5G का RATE
- 4GB RAM OR 64GB Storage – 8499 RS(लगभग)
- 4GB RAM OR 128GB Storage – 9499 RS(लगभग )
Redmi A4 5G भारत में 4GB RAM पर लॉन्च हुआ है। इसे 64GB मेमोरी पर 10,999 रुपये में तथा 128GB स्टोरेज पर 11,999 रुपये में खरीदें सकते हो शुरुआती दिनों में कंपनी इस मोबाइल पर 2500 रुपये का ऑफर दे रही है जिसके साथ मोबाइल का PRICE क्रमश: 8,499 और 9,499 रुपये में पड़ेगा। यह PHONE Starry Black और Sparkle Purple COLOR में 27 नवंबर से खरीद सकते हो ।
रेड्मी A4 5G का प्रोसेसर
Redmi A4 5G Snapdragon 4s Gen 2 पर बनने वाला दुनिया का 1ST फोन है। पूरे WORLD में इसे सबसे पहले इंडिया में लाया गया है। यह Qualcomm processor 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बनाये गए है जो इस SMARTPHONE को और भी मजबूत बनते है जिसमें दो 2GHz Cortex-A78 कोर तथा छह 1.8GHz Cortex-A55 KOR भी कंपनी ने शामिल किये हैं।
Redmi A4 5G की स्पेसिफिकेशन्स
- 6.68″ 120Hz Screen
- 4GB Virtual RAM
- 4GB RAM + 128GB Storage
- 50MP Back Camera
- 5MP Front Camera
- 18W 5,160mAh Battery
DISPLAY
रेडमी ए4 5जी मोबाइल में 1640 x 720 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.68-इंच की HD+ DISPLAY SUPPORTS करती है। यह वॉटरड्रॉप नॉच स्टाइल DISPLY वाली स्क्रीन है जो LCD पैनल पर बनाए गयी है। Redmi A4 5G फोन में 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश RATE, 240हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट और 600nits ब्राइटनेस सहित blue light आई प्रोटेक्श भी मिलेगा है।
MEMORY
रेड्मी A4 5G मोबाइल फ़ोन को इंडिया में 4GB RAM मेमोरी पर लॉन्च हुआ है। यह मोबाइल फ़ोन 4जीबी VIRTUAL RAM टेक्नोलॉजी से लैस है जो फ़ोन की 4GB फिजिकल RAM के साथ इसे 8GB RAM (4+4) की POWER भी प्रदान की गयी है। इसे 64GB or 128GB STORAGE पर भारत में लॉन्च किया गया है और दोनों ही वेरिएंट LPDDR4x RAM + UFS2.2 storage पर काम करते है | जो बहुत ही फ़ास्ट है
OAS
रेडमी A4 5जी MOBILE PHONE 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर लॉन्च हुआ है। कंपनी ने इसे 2 साल की OAS अपग्रेड के साथ पेश किया गया है जो इसे Android 16 के बराबर बनता है। यह मोबाइल HyperOS पर चलता है जिसके साथ ही 4 साल की Security updates भी मिलती है। जो इसे और भी पॉवरफुल बनता है
CAMARA क्वालिटी
फोटोGRAPHY के लिए कंपनी ने रेड्मी A4 5G डुअल रियर काम करता है। जो इसके back पैनल पर led फ़्लैश से लैस एफ/1.8 अपर्चर वाला 50MP का PRIMARY CAMARA शामिल किया गया है जिसके साथ सेकेंडरी एआई लेंस भी है। वहीं सेल्फी और VIDEO कॉलिंग करने के लिए यह सस्ता रेडमी फोन एफ/2.2 अपर्चर और 5MP FRONT कैमरा काम करता है। जिससे फोन के FRONTऔर BACK दोनों कैमरो से 1080P/30FPS VIDEO RECORDING की जा सकती है।
BATTERY CAPICITY
कम लागत वाला रेडमी ए4 5जी फोन जबरदस्त 5,160MAH बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है। इसी बड़ी बैटरी को चार्ज करने के लिए 18W फास्ट चार्जिंग तकनीक काम में ली गयी है। ग्राहकों को यह जानकर हर्ष होगा कि कंपनी ने इस फोन के साथ 33W charger बॉक्स भी मुफ्त में दिया है
अन्य फीचर्स
Redmi A4 मोबाइल फोन 7 5G Bands भी काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Bluetooth 5.3 और Dual Band WIFI 5 काम करता है। इस स्मार्टफोन में IP52 रेटिड है तथा सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर काम करता है। इस SMARTPHONE में 1TB का MEMORY CARD लगाया जा सकता है। जो बहुत काम आयेगा |